---विज्ञापन---

चीन छोड़ भारत को बिजनेस के लिए चुना, 3 कंपनियों का मालिक बना, मिला Padhma Bhushan अवार्ड

 Success Story Foxconn CEO Young Liu: Foxconn कंपनी में यंग लियू ने साल 2007 में फाउंडर टेरी गौ (Terry Gou) के स्पेशल असिस्टेंट के तौर पर जुड़े थे। उन्होंने अपने काम से कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 26, 2024 11:52
Share :
Success Story Foxconn CEO Young Liu
फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू

 Success Story Foxconn CEO Young Liu, नई दिल्ली: ताइवान टेक्नोलॉजी जाइन्ट कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) इस समय खासे सुर्खियों में हैं। दरअसल, CEO यंग लियू को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है। यंग लियू के पास बिजनेस करने का 40 का अनुभव है, इसके अलावा वह एक बेहतरीन इनोवेटर भी है। आज Foxconn जिस मुकाम पर खड़ी है, उसे वहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ यंग लियू का है। बता दें कि यंग लियू ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि 3 बड़ी कंपनियों की स्थापना की है। यंग लियू के जीवन की कहानी किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है। आइये उनकी इस जिंदगी से कुछ सीखते हैं…

3 कंपनियों को किया खड़ा

यंग लियू ने साल 1988 में एक मदरबोर्ड कंपनी की स्थापना की, जिसे आज यंग माइक्रो सिस्टम्स के नाम से जाना जाता है। वहीं, साल 1995 में उन्होंने एक आईसी डिज़ाइन कंपनी के पीसी चिपसेट पर सेंटर फॉक्स किया। इसके बाद उन्होंने साल 1995 में ITE Tech Company और ITeX को शुरू किया। यंग लियू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ताइवान से ही पूरी की। उन्होंने साल 1978 में ताइवान के नेशनल चियाओ तुंग विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रोफिजिक्स में BS से ग्रेजुएट हुए। इसके बाद उन्होंने साल 1986 में साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में MS की डिग्री हासिल की। यंग लियू ने साल 2007 में Foxconn कंपनी को जॉइन किया था, उन्होंने कंपनी के फाउंडर टेरी गौ (Terry Gou) के स्पेशल असिस्टेंट के तौर पर Foxconn के साथ जुड़े और अपने काम से कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाया। आज Foxconn 70% iPhones असेंबल करती है।

यह भी पढ़ें: मिलें 35 हजार करोड़ के कंपनी के मालिक से, जिसने जीरो से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य

चीन छोड़ भारत को चुना

Foxconn कंपनी मेन्यूफेक्चरिंग का सारा काम पहले चीन में करती थी, लेकिन कोरोना महामारी के बाद कंपनी ने चीन के साथ काम को आगे बढ़ाने की बजाय भारत के साथ काम करना शुरू कर दिया। Foxconn अब भारत में काफी बड़े स्तर पर निवेश कर रही है। साथ ही कंपनी भारत में स्मार्ट मोबाइल फोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट लगा रही है। हाल ही में कंपनी ने तमिलनाडु में विश्व का सबसे बड़ा स्मार्टफोन का मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट सेंटर बनवाया है।

First published on: Jan 26, 2024 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें