---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market News: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज ये स्टॉक्स लगा सकते हैं दौड़!

स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियों के तिमाही नतीजे 24 अप्रैल को आए हैं और उनमें से कुछ ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। ऐसे में आज यानी शुक्रवार को उनके शेयरों में कुछ एक्शन देखने को मिल सकता है। शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है, इसके बाद मार्केट सीधे सोमवार को खुलेगा।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 25, 2025 07:33
Stock Market

शेयर बाजार कल पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते दबाव में रहा। हालांकि, बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई, लेकिन पिछले कुछ दिनों की तेजी पर ब्रेक जरूर लग गया। आज भी मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस बीच, कुछ ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

LODHA Ltd

मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा (LODHA) ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही (Q4) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 38.5% की बढ़ोतरी के साथ 921.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की आय भी 5.1% बढ़कर 4,224.3 करोड़ रुपये हो गई है। नतीजों से उत्साहित कंपनी ने निवेशकों के लिए 4.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। गुरुवार के गिरावट वाले बाजार में लोढ़ा का शेयर 3% से अधिक गिरकर 1,322 रुपये पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान, कंपनी के मुनाफे में 18.7% का उछाल देखने को मिला है और यह 1,166.7 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम तिमाही दर तिमाही 13,286 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,384 करोड़ रुपये पहुंच गई है। टेक महिंद्रा ने 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में उछाल के साथ 1,446.60 रुपये पर बंद हुआ था।

L&T Technology Services

इस कंपनी ने अपने इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि वह निवेशकों को 1 शेयर पर 38 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी अब तक 18 बार डिविडेंड बांट चुकी है, लेकिन इतने बड़े डिविडेंड का ऐलान पहली बार हुआ है। इससे पहले, 27 अक्टूबर 2023 को कंपनी ने 17 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसका शेयर 24 अप्रैल के लाल बाजार में भी हरियाली हासिल करते हुए 4,479.90 रुपये पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

Shriram Finance Ltd

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं। कंपनी ने सालाना आधार पर 60% अधिक मुनाफा कमाया है, यह बढ़कर 99.2 करोड़ रहा है। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 52% से अधिक के उछाल के साथ 294.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। 698.90 रुपये के भाव पर मिल रहे कंपनी के शेयर में 24 अप्रैल को भले ही गिरावट आई, लेकिन इससे पहले के 5 सत्रों में यह 4.20% मजबूत हुआ है।

Axis Bank

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 7,117.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। हालांकि, यह एक साल पहले इस तिमाही के 7,129.6 रुपये से 0.16% कम है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.5% बढ़कर 13,811 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि बैंक का नेट NPA तिमाही दर तिमाही 0.35% से घटकर 0.33% पर आ गया। इसी तरह, ग्रॉस NPA 1.46% से घटकर 1.28% रहा है। एक्सिस बैंक का शेयर पिछले सत्र में ग्रीन लाइन पर 1,208.50 रुपये पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 25, 2025 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें