---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज किन शेयरों पर रखें नजर, बाजार खुलने से पहले ही जान लें पूरी खबर

शेयर बाजार रिकवरी मोड में आ चुका है। बीते करीब 5 महीनों के दबाव से बाजार बाहर निकल रहा है। आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बाजार बंद होने के बाद बड़ी खबरें सामने आई थीं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 24, 2025 07:46
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

पिछला सप्ताह शेयर बाजार के लिए अच्छा गया। शुक्रवार को बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। आज यानी 24 मार्च को भी मार्केट के अच्छा करने की उम्मीद है। खासकर ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। चलिए ऐसे शेयरों पर नजर डालते हैं।

Power Mech Projects

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)से 579 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर झारखण्ड में स्थिति थर्मल पावर स्टेशन के कामकाज से जुड़ा है। पिछले सत्र में इसका शेयर छह प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 2,179 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 19.68% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

MSTC Ltd

मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन (MSTC) ने भी बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे कोल इंडिया से कोल एंड कोल प्रोडक्ट्स के लिए ई-नीलामी सर्विसेज प्रदान करने से जुड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल की अवधि के लिए है। पिछले सत्र में MSTC का शेयर 2% से अधिक की बढ़त के साथ 517.50 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसका भाव 23.75% कम हुआ है।

Godrej Properties Ltd

रियल एस्टेट सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी बेंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है और इसके लिए 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 2500 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर शुक्रवार को 1.69% मजबूत होकर 2,144.15 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 22.89% सस्ता हुआ है।

---विज्ञापन---

Adani Energy Solutions

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का शेयर आज भी फोकस में रह सकता है। कंपनी को गुजरात में एक पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है, जो मुंद्रा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के निर्माण के लिए ग्रीन इलेक्ट्रॉन की आपूर्ति करेगा। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 2,800 करोड़ रुपये होगी और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाएगा। कंपनी का शेयर शुक्रवार को करीब 2% चढ़कर 830 रुपये पर बंद हुआ था।

NCC Ltd

नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 2.24% की तेजी के साथ 206 रुपये पर बंद हुआ और इस साल इसका भाव 25.77% नीचे आया है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 24, 2025 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें