Stock Market Update: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज मार्केट में शुरुआत से उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मार्केट ओपन होने के कुछ समय बाद BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ग्रीन लाइन पर चल निकले, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाए। मुनाफावसूली के जोर पकड़ते ही बाजार नीचे आने लगा और लाल निशान पर बंद हुआ।
IT और FMCG चमके
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 329.92 अंकों के नुकसान के साथ 76,190.46 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 113.15 अंक टूटकर 23,092.20 पर बंद हुआ। आज आईटी और FMCG इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी इंडेक्स की कमजोरी से बाजार नीचे आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.5% प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100 में 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें – Union Budget 2025: देश चाहे Income Tax में कटौती, Raghuram Rajan बोले, ‘यह सही नहीं’
दबाव में है मार्केट
आज निफ्टी फार्मा, रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में लगातार दबाव बना हुआ है। इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में स्पष्टता की कमी, तिमाही नतीजों से जुड़ी चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली है। उनका कहना है कि अभी कुछ समय तक बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहेगा। 1 फरवरी को आम बजट मार्केट के लिए ट्रिगर पॉइंट साबित हो सकता है।
क्या से क्या हुआ बाजार
पिछले साल 27 सितंबर को सेंसेक्स के 85,978.84 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है, जिसमें लार्ज कैप शेयरों में सबसे ज्यादा नरमी आई है। पिछले चार महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स में 10,000 अंक या 11.79% और एनएसई निफ्टी में 12.38 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सबसे ज्यादा असर लार्ज कैप शेयरों पर पड़ा है। बीते चार महीनों में NSE लार्ज-कैप इंडेक्स करीब 13.27% लुढ़का है।