---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज इन 5 शेयरों में दिख सकती है हरियाली, खास है वजह

Stocks to Focus: आज शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 8, 2025 07:34
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Share Market News: शेयर बाजार कल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरियाली देखने को मिली। ऐसी ही हरियाली आज कुछ स्टॉक्स में नजर आ सकती है। दरअसल, कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसका असर उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

NCC Ltd

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी NCC के हाथ बड़ा ऑर्डर लगा है। NCC ने बताया है कि उसे बेंगलुरु में रेल प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वैल्यू 500 करोड़ है। कल कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 273.30 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – भारत की Economy के लिए कैसे हैं संकेत, क्या RBI से मिलेगी राहत? इस रिपोर्ट में हर सवाल का जवाब

TATA STEEL

टाटा समूह की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि भारत में उसका प्रोडक्शन पिछले साल के मुकाबले 6.17% बढ़ा है और डिलीवरीज भी 8.4% की बढ़ गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 133.18 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Jindal Worldwide

जिंदल समूह की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी पात्र शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे। कल कंपनी के शेयर करीब 7% की शानदार बढ़त के साथ 443.90 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें – N Chandrasekaran: कोई नहीं है टक्कर में, दुनिया में सबसे तेजी से दौड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था

Arvind Factions

इस कंपनी के शेयर में भी आज एक्शन नजर आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म Equirus ने कंपनी के शेयरों को ‘लॉन्ग’ रेटिंग देते हुए टार्गेट प्राइस 753 रुपये पर दिया है, जो इसके मौजूदा मूल्य 524.45 रुपये से काफी ज्यादा है। कल इस स्टॉक में 4.06% की तेजी आई थी। बीते एक साल में इसमें 18.86% की तेजी आई है।

Signature Global

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने बताया है कि उसकी Q3 प्री-सेल्स पिछले साल के मुकाबले 1260 करोड़ रुपये से बढ़कर 2770 करोड़ हो गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 1,351 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में यह शेयर 24.18% चढ़ा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

 

यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

First published on: Jan 08, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें