---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Today: शेयर बाजार की चमक लौटी, एक झटके में ही न‍िवेशकों ने कमा ल‍िए 3 लाख करोड़ रुपये

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज कई द‍िनों के बाद रौनक लौटी है. सेंसेक्‍स (Sensex) 320 अंक ऊपर जाकर 81,857.48 पर और Nifty 50, 127 अंक ऊपर जाकर 25,175.40 पर बंद हुआ.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 27, 2026 16:41
शेयर बाजार में आज रौनक रही

Share Market Today: शेयर बाजार में कई द‍िनों के बाद आख‍िरकार रौनक लौटी है और बाजार आज बढ़त में बंद हुआ है. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा भारत और यूरोपीय यून‍ियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा से आज बाजार झूम उठा. सेंसेक्‍स (Sensex) 320 अंक बढ़कर 81,857.48 पर और Nifty 50, 127 अंक बढ़कर 25,175.40 पर बंद हुआ.

दूसरी ओर म‍िड और स्‍मॉल कैप सेगमेंट में भी इजाफा देखने को म‍िला. Nifty म‍िडकैप 150 इंडेक्‍स में 0.53% और Nifty Smallcap 250 इंडेक्‍स भी आज 0.20% चढ़कर बंद हुआ. बीएसई ल‍िस्‍टेड फर्म के ओवरऑल मार्केट कैप‍िटलाइजेशन में भी इजाफा देखने को म‍िला. इनका मार्केट कैप 451.6 लाख करोड़ से बढ़कर 454.6 लाख करोड़ पर पहुंच गया. आज एक सेशन में ही न‍िवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

---विज्ञापन---

Delhi Power Cut: आज दिल्ली के कई हिस्सों में रहेगी ब‍िजली गुल, जानें कौन से इलाके रहेंगे प्रभाव‍ित

शेयर बाजार में तेजी क्‍यों आई?

भारत–EU FTA ने बाजार के सेंटीमेंट को सुधारने का काम क‍िया. हालांक‍ि ज‍ियोपॉल‍िटकल टेंशन और र‍िस्‍क को लेकर बनी रही च‍िंताओं के बीच FII ब‍िकवाली जारी रही. इसकी वजह से हो रही ग‍िरावट को Q3 के नतीजों ने बचाने का काम क‍िया. बजट 2026 (Union Budget 2026) की घोषणाओं को लेकर न‍िवेशकों के बीच अभी अन‍िश्‍च‍ितता बनी हुई है. ल‍िहाजा वो सावधानी रख रहे हैं.

---विज्ञापन---

WhatsApp यूज करने के ल‍िए देना होगा पैसा! कंपनी जल्‍द ला सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान

Nifty 50 टॉप गेनर्स
न‍िफ्टी पर 34 स्‍टॉक्‍स ऊपर जाकर बंद हुए. इसमें अडाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) 5.30%, एक्‍स‍िस बैंक (Axis Bank) 5.09% और JSW स्‍टील 4.55% ऊपर जाकर बंद हुए.

Nifty 50 टॉप लूजर्स
Mahindra & Mahindra 4.25% , एश‍िएन पेंट्स 2.80% और कोटक महींद्रा बैंक 2.58% की गिरावट देखी गई.

बैंक‍िंग, धातु और IT सेक्‍टर वाले शेयरों का आज प्रदशर्न बेहतर रहा. वहीं ऑटो, FMCG और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल के शेयर प्रेशर में नजर आए.

First published on: Jan 27, 2026 04:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.