Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स, दोनों ही लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार पर दबाव देखा गया. सुबह 9:16 बजे निफ्टी 50, 25,229.70 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जो 97 अंक या 0.38% की गिरावट दिखा रहा था. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 346 अंक टूटकर 82,279.92 पर पहुंच गया, जो 0.42% की गिरावट है.
IT शेयरों में गिरावट की वजह
आईटी सेक्टर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी प्रशासन का नया फैसला है. डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा फीस को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया है. इस कदम का सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ा है, क्योंकि इनकी एक बड़ी कमाई अमेरिकी बाजार से होती है.
आगे का बाजार रुख
TOI के मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है और आगे चलकर सुधार की संभावना भी है. विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में हुई GST दरों में कटौती से त्योहारी सीजन में खपत बढ़ेगी. इसका फायदा शेयर बाजार को भी मिल सकता है.
22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही खपत बढ़ने की उम्मीद है. इस वजह से कई सेक्टरों में डिमांड तेज हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार को सहारा मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- GST में छूट के बाद आज से इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट