---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Holiday 2025: आज है दिवाली बलि‍प्रतिपदा, क्‍या NSE और BSE रहेंगे बंद?

शेयर बाजार में कल 21 अक्‍टूबर को द‍िवाली की छुट्टी थी. इस द‍िन स‍िर्फ एक घंटे मुहूर्त ट्रेड‍िंग की गई. आज दिवाली बलि‍प्रतिपदा है. क्‍या आज भी शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी? आइये जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 22, 2025 09:29

Stock Market Holiday Today: संवत 2082 की शुरुआत के प्रतीक स्वरूप एक प्रतीकात्मक और उत्साहपूर्ण मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के बाद, भारतीय शेयर बाजार बुधवार 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहेंगे. यह त्योहार समृद्धि, नवीनीकरण और भक्ति का प्रतीक है. बीएसई और एनएसई में सामान्य ट्रेडिंग गुरुवार 23 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी.

कैसी रही मुहूर्त ट्रेडिंग

---विज्ञापन---

मंगलवार का एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन निवेशकों के लिए शुभ शुरुआत का प्रतीक है. मजबूत शुरुआत के साथ ये शुरू हुआ, लेकिन शुरुआती बढ़त के फीके पड़ने के कारण लगभग स्थिर रहा.

निफ्टी 50 इंडेक्स 0.1% चढ़कर 25,868.6 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.07% बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ, जो सितंबर 2024 के बाद से उनका उच्चतम समापन स्तर है.

---विज्ञापन---

मंद समापन के बावजूद, निवेशकों का रुझान उत्साहजनक बना रहा, जिसमें बड़ी वित्तीय कंपनियों, ऑटो कंपनियों और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों ने सक्रिय भागीदारी की. दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच आयोजित विशेष सत्र में कम कारोबार हुआ, लेकिन अच्छी व्यापारिक गतिविधि देखी गई, जो नए संवत वर्ष के प्रति आशावाद को दर्शाता है.

दिवाली बलिप्रतिपदा का महत्व

दिवाली बलिप्रतिपदा, जिसे गोवर्धन पूजा या पड़वा भी कहते हैं, दिवाली के एक दिन बाद राजा बलि के सम्मान में मनाई जाती है, जिनकी भक्ति और धार्मिकता के कारण उन्हें भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था.

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान विष्णु ने अपने वामन अवतार में राजा बलि को वर्ष में एक बार अपने राज्य में आने की अनुमति दी थी, जिसे अब बलिप्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार अहंकार और लोभ पर विनम्रता और भक्ति की विजय का प्रतीक है और नवीनीकरण, समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक है, जो इसे व्यापारियों और निवेशकों के लिए विशेष रूप से शुभ बनाता है.

First published on: Oct 22, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.