---विज्ञापन---

दुनिया के अधिकांश Stock Market आज बंद, भारत पर रहेंगी निवेशकों की निगाहें

Stock Market Update: आज दुनिया के अधिकांश शेयर बाजारों में छुट्टी है। नए साल के पहले दिन अमेरिका सहित कई स्टॉक मार्केट बंद रहते हैं। ऐसे में निवेशकों की निगाहें आज भारतीय बाजार पर होंगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2025 08:21
Share :
Photo Credit: Google

Stock Market News: पूरी दुनिया इस समय नए साल की खुमारी में खोई हुई है। 2025 के स्वागत के लिए आज यानी 1 जनवरी को दुनिया के अधिकांश शेयर मार्केट बंद रहेंगे। हालांकि, भारत के स्टॉक मार्केट में सामान्य दिनों की तरह ही कारोबार होगा। BSE और NSE अपने तय समय पर खुलेंगे और उनके सूचकांकों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

सभी निगाहें आज हम पर

ऐसे में जब दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजार बंद रहेंगे, तो सबकी निगाहें भारत पर रहेंगी। भारत में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेशकों का पैसा लगा है। अगर भारतीय स्टॉक मार्केट आज हरे निशान पर कारोबार करता है, तो उन निवेशकों के लिए नए साल की शुरुआत चेहरे पर मुस्कान के साथ होगी। दिग्गज फंड मैनेजर और हीलियोस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का भी यही कहना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – 2025 के पहले दिन आज Stock Market के इन 5 शेयरों में दिखेगा एक्शन!

…तो कितने खुश होंगे

समीर अरोड़ा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कल कहा था, ‘चूंकि 1 जनवरी 2025 को अधिकांश देशों के स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। इसलिए दुनिया भर में खुशियां फैलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जरा सोचिए कि यदि दुनियाभर के निवेशक और ट्रेडर्स भारतीय बाजार में मजबूत रैली देखते हैं, तो वे कितने खुश होंगे कि 2025 की शुरुआत अच्छी हुई है’।

---विज्ञापन---

कल कैसा रहा बाजार?

कल यानी 31 दिसंबर, 2024 को अमेरिकी बाजार में नरमी देखने को मिली थी। अमेरिका का प्रमुख इंडेक्स Nasdaq Composite 175.99 अंकों की गिरावट के साथ 19,310.79 पर बंद हुआ था। इसी तरह, S&P 500 भी लाल निशान पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार भी पिछले साल के आखिरी कारोबारी सत्र में लाल ही रहा। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

आज कहां, कहां है छुट्टी?

दुनियाभर के अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार 1 जनवरी को कारोबार के लिए बंद रहेंगे। एशिया में, जापान, चीन, ताइवान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के मार्केट नए साल के पहले दिन छुट्टी मना रहे हैं। इसी तरह, अमेरिकी शेयर मार्केट भी आज बंद रहेगा। सभी यूरोपीय बाजारों में भी आज छुट्टी है और कल 2 जनवरी को कारोबार के लिए खुलेंगे।

कब लौटेंगे FIIs?

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को भी भारतीय बाजार में बिकवाली की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 31 दिसंबर को कैश में 4,645.22 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। हालांकि, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,546.73 करोड़ रुपये की खरीदारी की। पिछले साल FIIs अधिकांश समय बिकवाल बने रहे, ऐसे में इस साल उनका भारत में निवेश जरूरी है। माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते से उनकी खरीदारी शुरू हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 01, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें