---विज्ञापन---

अमेरिका के असर से लाल हुआ Stock Market, अब यहां से कहां जाएगा बाजार?

Stock Market Update : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह सप्ताह मार्केट के लिए अब तक काफी बुरा साबित हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2024 12:52
Share :
Stock Market

Stock Market Crash: शेयर बाजार को लेकर जो आशंका थी, सही साबित हुई। मार्केट में आज (19 दिसंबर) बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल हो गए। दोपहर साढ़े 12 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 839.91 अंकों के नुकसान के साथ 79,342.30
और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 214.35 अंक लुढ़ककर 23,984.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

असर लाजमी था

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती के बाद भी वहां का शेयर मार्केट कल धड़ाम हो गया। US मार्केट का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस (Dow Jone)  1123 अंक टूटकर 42336.87 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, S&P और Nasdaq में भी गिरावट देखने को मिली। आमतौर पर जब अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट का सामना करते हैं, तो दुनियाभर के बाजारों पर उसका असर नजर आता है। लिहाजा आशंका जताई जा रही थी कि भारतीय स्टॉक मार्केट भी आज लाल हो सकता है और वही हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Auto सेक्टर की Milkha Singh है Maruti की ये कार, थकती ही नहीं

कितना हुआ नुकसान?

यह आशंका भी जताई जा रही थी कि आईटी कंपनियों के शेयर दबाव में रह सकते हैं। आज मार्केट में आई गिरावट में अधिकांश IT स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनके अलावा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस कैसे दिग्गज शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बाजार की इस गिरावट में करीब 5.94 लाख करोड़ रुपये स्वाहा होने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

इस वजह से है डर

अमेरिकी बाजार अपने केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से खुश है, लेकिन साल 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 बार कटौती की ही संभावना है से वह सहमा हुआ है और इसी वजह से कल उसमें भूचाल आ गया। यूएस मार्केट में आई गिरावट से भारतीय बाजार भी पूरी तरह लाल हो गया है। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि यहां से हमारा बाजार कहां जाएगा?

क्या है अनुमान?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह लगभग तय था कि US मार्केट में आई गिरावट का तत्काल प्रभाव भारतीय बाजार पर पड़ेगा, लेकिन भारतीय निवेशकों के लिए घबराने वाली बात नहीं है। इस तरह के रिएक्शन का चेन रिएक्शन होता है। हालांकि, मीडियम से लॉन्ग-टर्म में इसका खास इम्पैक्ट इंडियन मार्केट पर नहीं पड़ेगा। अगले एक-दो दिनों में बाजार सामान्य स्थिति में भी लौट सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें