---विज्ञापन---

Retirement के बाद घर बैठे पैसा देगा SBI, नहीं लगेगा कोई टैक्स

Reverse Mortgage Scheme: बुढ़ापे के लिए बचत न होने पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकारी बैंक एसबीआई बुजुर्गों को घर बैठे पैसे देगा। बैंक ने रिटायर लोगों के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है जिसमें किसी तरह का टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा। जानिए, यह स्कीम क्या है और कैसे काम करती है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 20, 2024 20:13
Share :
SBI Reverse Mortgage Scheme
SBI Reverse Mortgage Scheme

Reverse Mortgage Scheme: बुढ़ापे के लिए हर कोई पैसा बचाना चाहता है लेकिन महंगाई इतनी है कि ऐसा होना मुश्किल है। बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्चा इतना हो जाता है कि बचत के लिए पैसा बच ही नहीं पाता। बचत का पैसा बचता नहीं और देखते-ही-देखते बुढ़ापा आ जाता है। इस बीच एसबीआई रिटायर लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आया है। अब बुढ़ापे में घर बैठे पैसे भी मिलेंगे और किसी तरह का टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा।

शुरू की रिवर्स मॉर्गेज योजना

जो बुजुर्ग रिटायरमेंट के लिए पैसा नहीं बचा पाए अब सरकारी बैंक उन्हें पैसे देगा। इस स्कीम के तहत तय उम्र के बाद वाले बुजुर्गों को घर बैठे पैसे दिए जाएंगे ताकि वह अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे कर पाएं और इलाज भी करा पाएं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि न तो यह पैसा वापिस मांगा जाएगा और न ही इसपर कोई टैक्स लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

कैसे काम करती है यह योजना?

सरकारी बैंक एसबीआई की यह स्कीम बुजुर्गों के लिए बनाई गई है जिसमें लोगों की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के बदले पैसे दिए जाते हैं। हालांकि इस स्कीम के पूरे टाइम में उस प्रॉपर्टी का पूरा मालिकाना हक बुजुर्ग के पास ही रहेगा और न ही उन्हें घर से निकाला जाएगा। इसपर कोई ईएमआई भरने की भी जरूरत नहीं होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे बनवाएं Ration Card, देखें पूरा प्रोसेस

खास बातें

  • रिवर्स मॉर्गेज लोन लेने के लिए प्रॉपर्टी आवेदक के नाम पर हो और उसपर कोई कर्ज नहीं होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए जिस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल हो रहा हो वो 20 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • प्रॉपर्टी पर बुजुर्ग कम से कम 1 साल से रहने वाला होना चाहिए।
  • अगर उस प्रॉपर्टी पर पहले से होम लोन चल रहा है तो एनओसी देना जरूरी है।
  • लोन प्रॉपर्टी के आधार पर ही तय किया जाता है।
  • इनकम टैक्स की धारा 10(43) के तहत मॉर्गेज लोन की अमाउंट पूरी तरह टैक्स फ्री है।
  • यह लोन ज्यादा-से-ज्यादा 15 सालों के लिए ही है।

एसबीआई की यह स्कीम 62 साल से ज्यादा की उम्र वाले बुजुर्गों के लिए है। पत्नी की उम्र कम-से-कम 55 होनी चाहिए। आप इस योजना के तहत पैसे हर महीने सैलरी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 20, 2024 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें