जानी मानी एयरलाइंस स्पाइसजेट ने बताया कि अगले साल वे देश में सीप्लेन को लाने की तैयारी में है। बता दें कि स्पाइसजेट 2025 में लक्षद्वीप, हैदराबाद, गुवाहाटी और शिलांग सहित 20 रूट पर सीप्लेन ऑपरेशन शुरू करने वाली है। इस के लिए एयरलाइन ने कई लोकेशन पर सीप्लेन ट्रायल के लिए डी हैविलैंड से पार्टनरशिप की है। यह कंपनी को जरूरी इंजीनियरिंग, तकनीकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
शनिवार को दी जानकारी
कंपनी ने आज यानी शनिवार को स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने की, जब वे विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज से श्रीशैलम बांध तक सीप्लेन प्लाइट्स का प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू भी शामिल हुए।
स्पाइसजेट ने बताया कि स्पाइसजेट ने कई लोकेशन पर सीप्लेन ट्रायल की शुरुआत की है,जिसके लिए इसने डी हैविलैंड से पार्टनरशिप की है। यह कंपनी को जरूरी इंजीनियरिंग, तकनीकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता है। बता दें कि डी हैविलैंड एक ऐसी कंपनी है जो कमर्शियल और मिलिट्री प्लेन को डिजाइन करती है।
बता दें कि कंपनी लक्षद्वीप, हैदराबाद, गुवाहाटी और शिलांग सहित 20 मार्गों पर सीप्लेन सर्विस देने की तैयारी में है। इसके साथ एयरलाइन बेसिक फ्रेमवर्क के तैयार होने के साथ ही प्रमुख मार्गों पर कनेक्टिविटी शुरू करने की तैयारी कर रही है।
स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि सीप्लेन में भारत की रीजनल कनेक्टिविटी को बदलने की क्षमता है, जो देश के कुछ सबसे आश्चर्यजनक, फिर भी दूरदराज के हिस्सों तक एक्सेस शुरू करती है। स्पाइसजेट ने हमेशा बड़े सपने देखने की हिम्मत की है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू जैसे दूरदर्शी नेताओं के सपोर्ट से, हम भारत में एक बार फिर सीप्लेन ऑपरेशन को जीवंत करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
सच्चा गेम-चेंजर सीप्लेन
स्पाइस शटल की सीईओ अवनी सिंह ने कहा, ‘रीजनल कनेक्टिविटी में हमारी यात्रा एक उद्देश्यपूर्ण यात्रा रही है, जो इस विश्वास पर आधारित है कि हर कोई, चाहे वह कितना भी दूर क्यों न हो, सस्ती और कुशल हवाई यात्रा का हकदार है, और आज, हम भारत में सीप्लेन संचालन में सबसे आगे होने के लिए उत्साहित हैं।
अवनी सिंह ने बताया कि सीप्लेन हमारे जैसे देश के लिए एक सच्चा गेम-चेंजर हो सकता है, जहां अलग-अलग भौगोलिक स्थितियां- कोस्टलाइन, आईलैंड और नदी वाले इलाके हैं। उन्होंने कहा कि सीप्लेन के साथ, हम इन बाधाओं को पार कर सकते हैं और तटीय क्षेत्रों, द्वीपों और दूरदराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचा सकेंगे।
क्या है Sea Plane?
सीप्लेन एक तरह का एयरक्राफ्ट है, जो पानी पर उतर सकता है, तैर सकता है और उड़ान भी भर सकता है। बता दें कि सीप्लेन को फ्लाइंग बोट भी कहा जाता है। इसके भी इस प्रकार होते हैं। ये प्लेन पानी पर चलने के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। आम तौर पर सीप्लेन में दो फ्लोट्स होते हैं, जो इसे सहारा देते हैं ।
फ्लोट्स इन प्लेन्स के लिए पहिये का काम करते हैं और क्योंकि इनमें कोई पहिया नहीं होता है तो वे जमीन पर नहीं चल सकते हैं। इन प्लेन में आम तौर पर 14 सीट हो सकती है।
यह भी पढ़ें – इन 8 देशों में इंडियन करेंसी बना देगी आपको मालामाल, एक देश में 1 रुपया है 500 के बराबर