---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में 10 हजार से ज्‍यादा की गिरावट, सोने का भाव भी ग‍िरा

आज बुधवार को चांदी की कीमत में भारी ग‍िरावट देखी गई. एमसीएक्‍स पर मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी के दाम में 10000 से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई है. वहीं सोने के दाम में भी कमी आई है. यहां चेक करें

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 7, 2026 21:30
चांदी की कीमत ग‍िरी

Silver Price Crash : चांदी के दाम में आज तेज ग‍िरावट देखने को म‍िला. MCX पर आज रात 9:15 बजे के करीब चांदी के दाम में 11500 रुपये की ग‍िरावट आई, ज‍िसके बाद चांदी की कीमत 247,311 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पहुंच गई है. वहीं सोने के भाव में भी 1300 से ज्‍यादा की कमी द‍िखी. इसके बाद सोने की कीमत 137776 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई है.

पिछले कुछ दिनों की ऐतिहासिक तेजी के बाद आज चांदी की कीमतों में 10000 से भी ज्यादा की भारी गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कीमती धातुओं में लगातार इजाफा देखने को म‍िल रहा है. जबकि सोना भी अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ गया है.

---विज्ञापन---

8th Pay Commission: राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों को केंद्रीय कर्मचार‍ियों से पहले म‍िलेगा 8वां वेतन आयोग? जानें ड‍िटेल

भारी ग‍िरावट क्‍यों ?

भारी मुनाफावसूली (Profit Booking): कल मंगलवार को चांदी ने 2.65 लाख और सोने ने 1.40 लाख के स्तर को छुआ था. इतनी बड़ी तेजी के बाद आज निवेशकों ने अपना मुनाफा सुरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर बिकवाली की, जिससे कीमतें धड़ाम हो गईं.

---विज्ञापन---

वैश्विक भू-राजनीतिक अपडेट: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और वहां मचे राजनीतिक घमासान के बीच शुरुआत में सोने-चांदी में ‘सेफ हेवन’ निवेश बढ़ा था, लेकिन अब बाजार इस खबर को पचा चुका है और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है.

चीन की नई नीति: 1 जनवरी 2026 से चीन ने चांदी के निर्यात (Export) पर नए नियम लागू किए हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन में अस्थिरता आई है. आज इसी अस्थिरता और तकनीकी सुधार (Technical Correction) के कारण कीमतों में तेज गिरावट देखी गई.

First published on: Jan 07, 2026 09:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.