Silver Price Crash : चांदी के दाम में आज तेज गिरावट देखने को मिला. MCX पर आज रात 9:15 बजे के करीब चांदी के दाम में 11500 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद चांदी की कीमत 247,311 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. वहीं सोने के भाव में भी 1300 से ज्यादा की कमी दिखी. इसके बाद सोने की कीमत 137776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
पिछले कुछ दिनों की ऐतिहासिक तेजी के बाद आज चांदी की कीमतों में 10000 से भी ज्यादा की भारी गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कीमती धातुओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जबकि सोना भी अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ गया है.
भारी गिरावट क्यों ?
भारी मुनाफावसूली (Profit Booking): कल मंगलवार को चांदी ने 2.65 लाख और सोने ने 1.40 लाख के स्तर को छुआ था. इतनी बड़ी तेजी के बाद आज निवेशकों ने अपना मुनाफा सुरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर बिकवाली की, जिससे कीमतें धड़ाम हो गईं.
वैश्विक भू-राजनीतिक अपडेट: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और वहां मचे राजनीतिक घमासान के बीच शुरुआत में सोने-चांदी में ‘सेफ हेवन’ निवेश बढ़ा था, लेकिन अब बाजार इस खबर को पचा चुका है और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है.
चीन की नई नीति: 1 जनवरी 2026 से चीन ने चांदी के निर्यात (Export) पर नए नियम लागू किए हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन में अस्थिरता आई है. आज इसी अस्थिरता और तकनीकी सुधार (Technical Correction) के कारण कीमतों में तेज गिरावट देखी गई.










