Who is Sriram Krishnan: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में एक और भारतीय ने जगह बनाई है। ट्रंप ने चेन्नई में जन्मे श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है। कृष्णन PayPal के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डेविड सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें व्हाइट हाउस AI और क्रिप्टो जार नॉमिनेट किया गया है।
ट्विटर में बड़ी जिम्मेदारी
41 वर्षीय श्रीराम कृष्णन, टेस्ला चीफ एलन मस्क (Elon Musk) के बेहद खास माने जाते हैं। जब मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तो कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। कंपनी में सभी बड़े फैसले भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन की देखरेख में लिए जा रहे थे। उस दौरान, श्रीराम कृष्णन ने एक ट्वीट में बताया था कि वह ट्विटर के लिए कुछ शानदार लोगों के साथ मिलकर एलन मस्क की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Jeff Bezos की शादी पर होगा कितना खर्चा? Elon Musk ने भी कर डाला कमेंट
इन कंपनियों से रहा नाता
1984 में चेन्नई के मिडिल क्लास परिवार में जन्मे श्रीराम कृष्णन इन्वेस्टमेंट फर्म Andreesen Horowitz (a16z) से भी जुड़े रहे हैं। इस फर्म का काम स्टार्टअप्स, दिग्गज कंपनियों और क्रिप्टो में निवेश करना है। पेशे से इंजीनियर कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में माइक्रोसॉफ्ट में विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर के रूप में की थी। वह 2013 में फेसबुक से जुड़े और कई अहम पदों पर 2016 तक काम किया। श्रीराम कृष्णन ने स्नैपचैट के साथ भी कुछ समय तक काम किया है।
वाइफ भी हैं इंजीनियर
श्रीराम कृष्णन सिलिकॉन वैली में एक जाना-पहचाना और चर्चित नाम हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल होने के बाद उनका रुतबा और बढ़ गया है। कृष्णन की तरह उनकी पत्नी आरती राममूर्ति भी इंजीनियर हैं। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई और बाद में उन्होंने शादी कर ली। आरती ने नेटफ्लिक्स और फेसबुक जैसी कंपनियों में काम किया है।
द आरती एंड श्रीराम शो
कृष्णन और उनकी वाइफ ने ‘द आरती एंड श्रीराम शो’ भी शुरू किया था, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। कृष्णन ने कांचीपुरम के SRM Engineering College से इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। वह 21 साल की उम्र में अमेरिका चले गए और वहां माइक्रोसॉफ्ट से अपने करियर की शुरुआत की। अब वह ट्रंप प्रशासन की AI नीति को बतौर सलाहकार आकार देंगे।
बढ़ रही मस्क की अमीरी
एलन मस्क नए US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के करीबी हैं और ट्रंप ने उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एलन मस्क के कुछ और करीबियों को अमेरिकी प्रशासन में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि ट्रंप की जीत के बाद से मस्क की दौलत का पहाड़ लगातार बड़ा होता जा रहा है। वह 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ का आंकड़ा पार करने वाले पहले शख्स बन गए हैं।
यहां हुई थी पहली मुलाकात
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन और टेस्ला चीफ एलन मस्क की पहली मुलाकात कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में स्पेसएक्स के हेडक्वार्टर में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें होती रहीं। मस्क श्रीराम कृष्णन से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें ट्विटर को नया रूप देने की जिम्मेदारी उन्हें सौप दी। माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन में उनकी एंट्री भी एलन मस्क की सलाह पर हुई है।