---विज्ञापन---

क्या आपको क्रेडिट कार्ड से घर का किराया देना चाहिए? विशेषज्ञों ने डाला इस बात पर प्रकाश

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड लगभग सभी तरह के खर्चे उठाने में काम आ जाता है। इसमें खरीदारी से लेकर बिल भुगतान तक शामिल है। पेटीएम और क्रेड सहित कई प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके घर के किराए का भुगतान करने में सक्षम बनाते हैं। ऐसे ही इस कार्ड का इस्तेमाल किया […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 22, 2022 12:51
Share :

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड लगभग सभी तरह के खर्चे उठाने में काम आ जाता है। इसमें खरीदारी से लेकर बिल भुगतान तक शामिल है। पेटीएम और क्रेड सहित कई प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके घर के किराए का भुगतान करने में सक्षम बनाते हैं। ऐसे ही इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लेटफॉर्म इस सर्विस के लिए करीब 0.4 से 2 फीसदी चार्ज करते हैं।

अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, फटाफट जानें दाम घटे या बढ़े ?

---विज्ञापन---

वेतनभोगी वर्ग के लिए मकान का किराया एक बड़ा खर्च है। क्रेडिट कार्ड मालिक अक्सर इस क्रेडिट टूल का उपयोग करके किराए का भुगतान करते हैं क्योंकि यह तुरंत हो जाता है और एटीएम से नकद निकासी की भी कोई परेशानी नहीं होती। नकदी की कमी होने पर भी लोग इस सुविधा का उपयोग करते हैं।

कुछ लोग रिवार्ड पॉइंट अर्जित करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके घर का किराया देते हैं। वहीं, कुछ गड़बड़ियों के बीच आईसीआईसीआई बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रतिशत शुल्क प्रावधान लेकर आया है जो कार्ड का उपयोग करके किराए का भुगतान करते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Gold Price Update: सोने कीमत में उठापटक से पशोपेश में ग्राहक, यहां जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का रेट

लेकिन क्या आपको क्रेडिट कार्ड से घर का किराया देना चाहिए?

विशेषज्ञों का सुझाव है कि किसी को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके घर का किराया देने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि चूंकि किराया एक निश्चित खर्च है और अचानक खर्च नहीं, इसलिए इसे मासिक वित्तीय योजना का हिस्सा होना चाहिए। घर के किराए के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की एक और सबसे बड़ूी दिक्कत यह है कि यदि आप नियत तारीख तक बिल भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 12:41 PM
संबंधित खबरें