---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market Update: शेयर बाजार हरे निशान में खुला, निफ्टी में भी आया उछाल

Share Market Update: आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी दिखी थी। इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखा इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखा। सेंसेक्स फर्मों में 22 शेयर हरे निशान पर खुले है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 4, 2025 10:58
Share Market
Share Market

Share Market Update: सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार) शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में BSI सेंसेक्स 192.73 अंक के साथ 80,930.24 रहा। जबकि NSI निफ्टी 9.55 अंक चढ़कर 24,552.05 रहा। वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 636.24 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,737.51 पर बंद हुआ। जबकि NSI निफ्टी 174.10 अंक या 0.70% फीसदी गिरकर 24,542.50 पर गया था।  शेयर बाजार में गिरावट का यह के सिलसिले पर बुधवार को ब्रेक लग गया। गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी दिखी थी। गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी दिखी थी। इसका असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखा

ये शेयर चमके

---विज्ञापन---

सेंसेक्स फर्मों में 22 शेयर हरे निशान पर खुले है इनमें HDFC बैंक, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टीलटाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटेक बैंक, ICICI बैंक और  सन फार्मा लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: RBI की MPC मीटिंग आज से शुरू, रेपो रेट कम हुई तो आपकी जेब पर पडे़गा ये असर

---विज्ञापन---

ये कंपनियां बेच रही हैं हिस्सेदारी

 आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल की 6% हिस्सेदारी 600 करोड़ रुपये में बेचेगी। उधर एल्केम लैबोरेटरीज के प्रमोटर के जयंती सिन्हा अपनी 2.9% हिस्सेदारी करने की योजना बनाई हैं, जिसकी वैल्यू 825 करोड़ रुपये है।

वहीं, वैश्विक पीई फर्म कार्लाइल के लिए व्हीकल सीए डॉन इन्वेस्टमेंट्स, इंडिजेन में 10.2% हिस्सेदारी की बिक्री कर रही है, जिसकी वैल्यू 1,420 करोड़ रुपये है। इसके अलावा बाजार से यह भी खबर रही है कि TPG Raise टाटा टेक्नोलॉजीज 2% हिस्सेदारी बेच रही है।

अमेरिका की तरफ से आज से इंपोर्ट किए गए और एल्यूमीनियम और स्टील पर टैरिफ को दोगुना कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक  इस फैसले के बाद स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25% से 50% हो जाएगा। सरकार का  मकसद अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री का भविष्य सुरक्षित करना है।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: यहां लगातार 3 बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट

First published on: Jun 04, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें