Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में नरमी का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी निगेटिव नोट पर खुले हैं। आज सेंसेक्स में 143 और निफ्टी में 39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
आज गुरुवार (9 March 2023) को भारतीय शेयर बाजार में नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 143 अंकों की गिरावट के साथ 60,204 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39 अंकों की नरमी के साथ 17,714 के स्तर पर खुला। लगातार तीन कारोबारी दिनों में तेजी के बाद आज शेयर बाजार में नरमी देखी जा रही है।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार (8 March 2023) को सेंसेक्स करीब 1123 अंक की छलांग के साथ 60,348 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 36 अंकों की तेजी के साथ 17,747 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के कारण शेयर बाजार में बुधवार निवेशकों को 87 हजार करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 9 March 2023: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, अपने शहर में जानिए आज का भाव
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,989 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1,921 शेयर तेजी, 936 गिरावट तो 132 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 67 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 29 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अपोलो हास्पिटल, टाटा स्टील, हिन्डाल्को, जेएसडब्लू स्टील, एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अदानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, रिलायंस, अदानी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
आज गुरुवार को एकबार फिर विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की चढ़कर के साथ 81.87 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 82.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – EPFO Higher Pension: पेंशनभोगी अब पा सकेंगे अधिक पेंशन, 3 मई आवेदन करने की आखिरी तारीख
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- बुधवार (8 March 2023): सेंसेक्स करीब 123 अंकों की छलांग लगाकर 60,348 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 36 अंकों की तेजी के साथ 17,747 के स्तर पर बंद हुआ था।
- मंगलवार (7 March 2023): होली के कारण बाजार बंद रहा।
- सोमवार (6 March 2023): सेंसेक्स करीब 415 अंकों की छलांग लगाकर 60,224 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 117 अंकों की तेजी के साथ 17,711 के स्तर पर बंद हुआ था।
- शुक्रवार (3 March 2023): सेंसेक्स करीब 900 अंकों की छलांग लगाकर 59,808 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 272 अंकों की तेजी के साथ 17,594 के स्तर पर बंद हुआ था।
- गुरुवार (2 March 2023): सेंसेक्स करीब 501 अंक टूटकर 58,909 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 129 अंकों की नरमी के साथ 17,321 के स्तर पर बंद हुआ था।
- बुधवार (1 March 2023): सेंसेक्स करीब 449 अंक उछलकर 59,411 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 146 अंकों की तेजी के साथ 17,450 के स्तर पर बंद हुआ था।