---विज्ञापन---

Stock Market Opening: शेयर बाजार में ‘मंगल ही मंगल’, नए रिकॉर्ड की ओर Sensex और Nifty

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार छठे दिन उछाल देखी जा रही है। हालांकि शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। लेकिन कुछ ही देर में बाजार ने जबरदस्त तेजी आ गई। बाजार ने शुरुआती […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 9, 2024 01:33
Share :
Share Market

Share Market Update: ग्‍लोबल और एश‍ियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार छठे दिन उछाल देखी जा रही है। हालांकि शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। लेकिन कुछ ही देर में बाजार ने जबरदस्त तेजी आ गई। बाजार ने शुरुआती कारोबार को तुरंत रिकवर कर लिया। निफ्टी ने आड एकबार फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। सोमवार को 18414 का ऑलटाइम हाई बनाने के बाद आज 18625 तक ऊपर गया।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार (29 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्‍स (Sensex) 114 अंकों की गिवाट के साथ 62,360 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 50 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 के स्तर पर खुला। लेकिन बाजार ने कुछ ही देर शुरुआती गिरावट को रिकवर कर लिया। फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 62, 600 के स्तर पर है। जबकि निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त के साथ 18,600 के करीब बना हुआ है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें 7th Pay Commission: कर्मचारियों के मिलेंगे 2.18 लाख रुपये, सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में शेयर बाजार में कुल आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,661 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 907 शेयर तेजी तो 607 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 147 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 41 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो हिन्डाल्को, ब्रिटानिया, सिपला, टाइटन कंपनी, आईटीसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

अभी पढ़ें Senior Citizen Best Plan: सिर्फ 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख रुपये से ज्यादा, यहां जानिए पूरी डिटेल

डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। मंगलवार को आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 81. (Zolpidem) 67 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

सोमवार (29 November): सेंसेक्स 211 अंकों की उछाल के साथ 62,504 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18,562 अंक पर बंद हुआ था।

शुक्रवार (25 November): सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62,293 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 28 अंकों की उछाल के साथ 18,512 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार (24 November): सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 216 अंकों की उछाल के साथ 18,484 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (22 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 29, 2022 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें