Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी का असर आज भी भारत समेत दुनिया भर शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है। आज लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (26 September) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 573 अंकों की गिरावट के साथ 57,525 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 171 अंकों की नरमी के के साथ 17,156 के स्तर पर खुला है।
अभी पढ़ें – Calories बर्न करें और पाएं 1 महीने का बोनस, इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया फिटनेस चैलेंज
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज शुरुआत में कुल 2,109 कंपनियों में कारोबार शुरू हुआ। जिसमें से करीब 645 शेयर तेजी तो 1,304 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 160 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 51 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 23 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारबार कर रहा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज एचयूएल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, भारती एयरटेल, एचयूएल, बजाज फिनसर्व समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का रूख है।
डॉलर के मुकाबले 55 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया आज 55 पैसे की कमजोरी के साथ 81.54 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 80.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – Honda कर्मचारियों को झटका! जो बोनस दिया गया उसको अब दोबारा वापस मांग रही है कंपनी
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (23 September): सेंसेक्स 1,020 अंकों की गिरावट के साथ 58,098 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 302 अंकों की गिरावट के साथ 17,327 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (22 September): सेंसेक्स 4337 अंकों की गिरावट के साथ 59,119 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 88 अंक लुढ़कर 17,629 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (21 September): सेंसेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 59,456 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 की गिरावट के साथ 17,718 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (20 September): सेंसेक्स 578 अंकों की तेजी के साथ 59,719 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 194 की बढ़त के साथ 17,816 अंक के पार बंद हुआ था।
सोमवार (19 September): सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,141 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 17,622 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें