Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजारों से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में रौनक देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव नोट पर खुले हैं। आज सेंसेक्स में करीब 170 और निफ्टी में 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार (22 March 2023) को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 170 अंकों की तेजी के साथ 58,245 के पार खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 70 अंकों की उछाल के साथ 17,177 के स्तर पर खुला।
इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 445 अंक बढ़कर 58,074 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 118 अंकों की तेजी के साथ 17,107 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह एक दिन में मंगलवार को कारोबार के दौरान निवेशकों को 1.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 3,647 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1,978 शेयर तेजी, 1550 गिरावट तो 119 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 34 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 40 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, बजाज फिनांस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बीपीसीएल, कोल इंडिया, एशियन पेंट, ब्रिटानिया, पॉवर समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
और पढ़िए – LIC Pension Scheme: अव्वल दर्जे की पेंशन योजना 31 मार्च से हो जाएगी बंद, जल्द करें निवेश
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- मंगलवार (21 March 2023): सेंसेक्स करीब 445 अंक उछलकर 58,074 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 118 अंकों की तेजी के साथ 17,107 के स्तर पर बंद हुआ था।
- सोमवार (20 March 2023): सेंसेक्स करीब 360 अंक लुढ़ककर 57,628 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 111 अंकों की गिरावट के साथ 16,988 के स्तर पर बंद हुआ था।
- शुक्रवार (17 March 2023): सेंसेक्स करीब 355 अंकों तेजी के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 114 अंक चढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था।
- गुरुवार (16 March 2023): सेंसेक्स करीब 79 अंकों तेजी के साथ 57,635 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 13 अंक चढ़कर 16,984 के स्तर पर बंद हुआ था।
- बुधवार (15 March 2023): सेंसेक्स करीब 344 अंकों की नरमी के साथ 57,555 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 71 अंकों की कमजोरी के साथ 16,972 के स्तर पर बंद हुआ था।