Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत और अमेरिकी बाजार में आई गिरावट के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार (21 September) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
अभी पढ़ें – UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही मिलने वाला है एक और फायदा
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 215 अंकों की गिरावट के साथ 59,504 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 50 अंकों की नरमी के के साथ 17,766 के स्तर पर खुला है।
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज शुरुआत में कुल 1,757 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई। जिसमें से करीब 927 शेयर तेजी तो 688 गिरावट के साथ खुली है। जबकि 142 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर हैं। वहीं 76 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 8 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज नेस्ले, एचयूएल, मारुति, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, विप्रो, एनटीपीसी, टीसीएस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का रूख है।
डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.80 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 79.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – SpiceJet ने 80 पायलटों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
मंगलवार (20 September): सेंसेक्स 578 अंकों की तेजी के साथ 59,719 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 194 की बढ़त के साथ 17,816 अंक के पार बंद हुआ था।
सोमवार (19 September): सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,141 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 17,622 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (16 September): सेंसेक्स 1,093 अंकों की गिरावट के साथ 58,840 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 346 अंकों की गिरावट के साथ 17,530 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (15 September): सेंसेक्स 413 अंकों की गिरावट के साथ 59,934 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 126 अंक लुढ़कर 17,877 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (14 September): सेंसेक्स 224 अंकों की गिरावट के साथ 60,346 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 66 की गिरावट के साथ 18,003 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें