Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजर रूख का असर भारतीय घरेलू शेयर पर भी देखा जा रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (17 October) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 167 अंकों की गिरावट के साथ 57,783 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 40 अंक गिरकर 17,144 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज कुल 1,589 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई, जिसमें से करीब 1,226 शेयर तेजी तो 282 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 81 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर हैं। वहीं 76 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 9 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, बीपीसीएल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 82.38 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 82.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (4 Octomber): सेंसेक्स 684 अंकों की तेजी के साथ 57,919 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 171 अंकों की बढ़त के साथ 17,185 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (13 Octomber): सेंसेक्स 390 अंकों की गिरावट के साथ 57,235 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 109 अंक चढ़कर 17,014 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (12 Octomber): सेंसेक्स 478 अंकों की बढ़त के साथ 57,625 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 140 अंक चढ़कर 17,123 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (11 Octomber): सेंसेक्स 843 अंकों की गिरावट के साथ 57,147 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी करीब 257 अंकों गिरकर 16,983 अंक पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – Gold Price Update: धनतेरस और दिवाली से पहले सस्ता सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करें !
सोमवार (10 Octomber): सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 57,991 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73 अंक गिरकर 17,241 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें