---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market Today: मामूली बढ़ोतरी के साथ खुला बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी

सोमवार, 19 मई को सेंसेक्स करीब 50 अंक चढ़कर 82,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टीभी 10 अंकों की तेजी देखने को मिली है, ये 25,000 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में जबरदस्त तेजी है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 19, 2025 10:24
Share Market
Share Market

Share Market Today शेयर बाजर ने रूचि रखने वालों के लिए यह एक जरूरी खबर है। सोमवार, 19 मई को सेंसेक्स करीब 50 अंक चढ़कर 82,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टीभी 10 अंकों की तेजी देखने को मिली है, ये 25,000 के स्तर पर है। आपको बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में जबरदस्त तेजी है। टाटा मोटर्स, NTPC और बजाज फाइनेंस करीब 1% ऊपर हैं। जोमैटो, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर 1% नीचे कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी है। NSE के रियल्टी, ऑटो, मेटल, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स में करीब 1% की तेजी है। जबकि IT सेक्टर में 0.7% की गिरावट है।

अमेरिकी में तेजी, एशियाई बाजारों में गिरावट

---विज्ञापन---

एशियाई बाजारों की बात करें तो, जापान का निक्केई 136 अंक नीचे 37,618 पर और कोरिया का कोस्पी 21 अंक गिरकर 2,606 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 83 अंक  नीचे 23,262 पर है। चीन के शंघाई कंपोजिट में 3 अंक की मामूली गिरावट है, ये गिरावट रही, ये 3,364 पर है।  16 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 332 अंक चढ़कर 42,655 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 99 अंक की तेजी रही, ये 19,211 पर बंद हुआ। मई में घरेलू निवेशकों ने 23,783 करोड़ की खरीदारी थी।

जानकारी के लिए बताते चलें 16 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 8,831 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,187 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 23,782.64 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 23,298.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की। शुक्रवार को 200 अंक गिरा था बाजार

---विज्ञापन---

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 16 मई को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 42 अंक की गिरावट रही। आज बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। वहीं एनर्जी और फाइनेंस शेयर्स मजबूती के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: तेल कंपनियों को बड़ी राहत की उम्मीद, LPG पर घाटा 45% तक हो सकता है कम, सामने आई ये वजह

First published on: May 19, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें