---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market Today: बाजार में रौनक, सेंसेक्स 141 अंक उछलकर खुला

Share Market Today: आज शेयर बाजार में काफी हलचल देखे को मिली है। सेंसेक्स 141 अंक उछलकर 81,327 पर खुला जबकि निफ्टी भी 61 अंक की मजबूती के साथ 24,744 पर खुला। उधर बैंक निफ्टी 183 अंक की मजबूती के साथ 55,060 पर खुला।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 21, 2025 10:17
Share Market
पेनी स्टॉक में निवेश काफी जोखिमभरा होता है।

Stock Market Today: शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 141 अंक उछलकर 81,327 पर खुला जबकि निफ्टी भी 61 अंक की मजबूती के साथ 24,744 पर खुला। उधर बैंक निफ्टी 183 अंक की मजबूती के साथ 55,060 पर खुला। इसके अलावा आज रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर इन दोनों सेक्टर के इंडेक्स 1%से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि आज PSU बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

आपको बता दे कि भारतीय शेयर मार्केट  में मंगलवार को काफी हलचल देखने को मिली, जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 28 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी बिकवाली करते हुए कैश सेगमेंट में 10,000 करोड़ रुपए, और कुल मिलाकर 16,800 करोड़ की भारी बिकवाली की।

---विज्ञापन---

कैसा है अमेरिकी मार्केट का हाल?

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो तीन दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को  मिली। डाओ जोन्स 115 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक 75 अंक नीचे बंद हुआ। इसके अलावा S&P 500 की 6 दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया। इसके अलावा , GIFT निफ्टी में आज सुबह 25 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

---विज्ञापन---

डॉलर इंडेक्स दो हफ्ते में पहली बार 100 के नीचे फिसला है, जिससे सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। सोना 60 डॉलर उछलकर 3,300 डॉलर, जबकि चांदी 2।5% बढ़कर 33 डॉलर के ऊपर पहुंच गई। वहीं घरेलू बाजार में सोना 1,600 रुपये चढ़कर 94,900 रुपये और चांदी 1,900 रुपये चढ़कर 97,300 रुपये पर बंद हुई। इसके अलावा, कच्चा तेल 1% बढ़कर 66 डॉलर के ऊपर चला गया।

IPO बाजार में हलचल तेज है। Coal India की दो सब्सिडियरीज — CMPDIL और BCCL के IPO की तैयारी तेज है। जबकि, Belrise Industries का IPO आज से खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड 85-90 रुपये  रखा गया है। वायदा बाजार में भी हलचल है, क्योंकि Blue Star और Firstsource Solutions को जून सीरीज से शामिल किया जाएगा, जिससे कुल 11 नई कंपनियां F&O में जुड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर लगी ‘आग’, देखें कहां कितनी हुई बढ़ोतरी

First published on: May 21, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें