Share Market Live: जिसका डर था वही हुआ, आज फिर लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है। 400 अंक की भारी गिरावट के साथ बाजार खुला, जिससे ये पता लग रहा है कि बाजार में बिकवाली का माहौल चल रहा है। लोग मुनाफा कमा कर रहे हैं। सभी बड़े शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। GIFT Nifty भी 100 अंक की गिरावट के साथ खुला है। ऐसे में निवेशक परेशान हो रहे हैं कि क्या करें, क्या प्लान रख सकते हैं?
#Sensex, #Nifty open lower. #BQMarkets
---विज्ञापन---Read latest #stockmarket updates: https://t.co/yYzRHkxEhp
Read all #market updates: https://t.co/zUsZglennn pic.twitter.com/h7Fao7N8XA
---विज्ञापन---— BQ Prime (@bqprime) October 19, 2023
ऐसा रहा दिन का आगाज
पहले बाजार की हालत के बारे में बात करें तो निफ्टी 120 अंक नीचे 19,550 पर खुला है। साथ में IT सेक्टर के अंदर गिरावट देखने को मिली है। हां, मेटल सेक्टर है जो कुछ हद तक मजबूती दिखा रहा है। ऑटो सेक्टर में बजाज अपने रिजल्ट के बदौलत 4 फीसदी मजबूत रहा है।
ये अपनाएं आगे की प्लानिंग
आगे प्लानिंग की बात करें तो एक्सपर्ट अभी भी होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। खासतौर पर IT सेक्टर में। बोला जा रहा है कि मार्केट 1 से 2 दिन में सुधार करेगा और फिर से खरीदारी देखने के लिए मिलेगी। ऐसे में अगर आप अभी होल्ड रखते हैं तो फायदा अच्छा खासा हो सकता है। उम्मीद तो ये भी है कि कच्चे तेल के दाम घटने से एक बार फिर से तेजी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- एक्शन में RBI, BOB के बाद दो बड़े बैंक पर लगी 16.14 करोड़ की पेनल्टी, नहीं मान रहे नियम
ऑटो सेक्टर में दिखा रहे हैं निवेशक दिलचस्पी
ऑटो सेक्टर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन कर रहा है। वजह ये भी हो सकती है फेस्टिव सीजन में लोग कार और बाइक की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे कंपनी के नेट प्रॉफिट बढ़ रहे हैं। जिसका सीधा असर स्टॉक मार्केट पर होता ही है। यानी आने वाले कई दिनों तक ऑटो सेक्टर में खरीदारी का माहौल रहने वाला है।