Share Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक लगातार दूसरे दिन भी गिरे। सेंसेक्स 62,736.47 पर खुला (पिछला बंद: 62,622.24), दिन के कारोबार के दौरान 62,762.41 के उच्च और 62,359.14 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, निफ्टी आज 18,579.40 (पिछले बंद: 18,534.40) पर खुला, 18,580.30 के उच्च और फिर इसने 18,464.55 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 193.70 अंकों की गिरावट के साथ 62,428.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 46.65 अंकों की गिरावट के साथ 18,487.75 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
ये शेयर लुढ़के
निफ्टी पर कोल इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 4.66 फीसदी तक टूट गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। इसमें 4.24 फीसदी की टूट देखने को मिली।
BSE Sensex पर भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 3.42 फीसदी तक लुढ़क गए। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में भी गिरावट आई है।
इन शेयरों में दिखी बढ़त
BSE Sensex पर टाटा मोटर्स में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली। यह 1.67 फीसद के साथ कारोबार करता हुआ बंद हुआ। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, विप्रो , बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।