---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स 900 अंक के करीब, निफ्टी 17.5K से ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज 16% उछला

Share Market Closing: वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद निवेशकों में बढ़े उत्साह के बीच भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक रुख के साथ खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,967.04 तक और निफ्टी 17,644.75 तक चढ़ गया। उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सप्ताह सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड आज निफ्टी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 11:44
Share :
Stock Market Opening

Share Market Closing: वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद निवेशकों में बढ़े उत्साह के बीच भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक रुख के साथ खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,967.04 तक और निफ्टी 17,644.75 तक चढ़ गया। उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सप्ताह सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड आज निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप परफॉर्मर हैं।

मार्केट बंद होने पर शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक ऊपर 59,808.97 पर और निफ्टी 50 272.45 अंक ऊपर 17,594.35 पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • एसबीआईएन: 5.11 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 3.30 फीसदी
  • रिलायंस: 2.46 फीसदी
  • आईटीसी: 2.42 फीसदी
  • टाटा स्टील: 2.20 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: 2.18 फीसदी

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • टेक महिंद्रा: -2.19 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: -1.04 फीसदी
  • नेस्ले इंडस्ट्रीज़: -0.17 प्रतिशत
  • एशियन पेंट्स: -0.16 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.01 फीसदी

और पढ़िए – सरकार ने दी है छूट! इन लोगों के लिए PAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं, बच गया 10000 का जुर्माना

---विज्ञापन---

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • अडानी एंटरप्राइजेज: 16.60 फीसदी
  • अडानी पोर्ट्स: 9.76 फीसदी
  • एसबीआईएन: 5.11 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 3.28 फीसदी
  • एसबीआई लाइफ: 2.80 फीसदी
  • टाटा स्टील: 2.68 फीसदी

निफ्टी टॉप लूजर

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 05:36 PM
संबंधित खबरें