Share Market Closing: अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई मार्केट में कमजोर स्थिति के बीच भारतीय सूचकांक सोमवार को गिरावट के साथ खुले। पिछले हफ्ते 2 अमेरिकी बैंकों और एक अन्य यूरोपीय बैंक के पतन के बाद वैश्विक वित्तीय बाजारों में चल रहे डर ने व्यापारियों को मुश्किल में डाल दिया है। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स जहां 57,829.23 के स्तर तक चढ़ा, वहीं 57,084.91 के निचले स्तर तक भी गिर गया। दूसरी तरफ निफ्टी ने दिन के कारोबार के दौरान 17,066.60 के ऊपरी स्तर को छुआ और 16,828.35 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स 360.95 अंकों की गिरावट के साथ 57,628.95 पर और निफ्टी 50 111.65 अंकों की गिरावट के साथ 16,988.40 पर कारोबार कर रहा था।
और पढ़िए –PM MITRA: देश के सात राज्यों में बनेंगे मेगा टेक्सटाइल पार्क, 20 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार
सेंसेक्स टॉप गेनर्स
- एचयूएल: 2.45 फीसदी
- आईटीसी: 0.80 फीसदी
- कोटक बैंक: 0.54 फीसदी
- सन फार्मा: 0.37 फीसदी
- नेस्लेइंड: 0.30 फीसदी
सेंसेक्स टॉप लूजर
- बजाज फिनसर्व: -4.25 फीसदी
- बजाज फाइनेंस: -3.18 फीसदी
- विप्रो: -2.46 फीसदी
- टाटा स्टील: -2.38 फीसदी
- टाटा मोटर्स: -1.96 फीसदी
- एसबीआईएन: -1.91 फीसदी
और पढ़िए –Google Layoffs: छंटनी के बीच गूगल कर्मचारियों ने सुंदर पिचाई से कर डाली ये 5 मांग
निफ्टी के टॉप गेनर्स
- एचयूएल: 2.51 फीसदी
- बीपीसीएल: 2.22 फीसदी
- आईटीसी: 0.85 फीसदी
- ग्रासिम: 0.61 फीसदी
- कोटक बैंक: 0.39 फीसदी
- डिविसलैब: 0.38 फीसदी
- सन फार्मा: 0.37 फीसदी
निफ्टी टॉप लूजर
- बजाज फिनसर्व: -4.21 फीसदी
- अडानी एंटरप्राइजेज: -3.44 फीसदी
- बजाज फाइनेंस: -2.97 फीसदी
- हिंडाल्को: -2.63 फीसदी
- टाटा स्टील: -2.34 फीसदी
- विप्रो: -2.16 फीसदी
- कोल इंडिया: -2.10 फीसदी
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By
Edited By