---विज्ञापन---

बिजनेस

हाई से 600 पॉइंट टूटा सेंसेक्‍स, एक ही सेशन में स्‍वाहा हो गए 1 लाख करोड़ रुपये

कल के मुकाबले आज सेंसेक्स 275 पॉइंट्स गिरकर 84391.27 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी ग‍िरावट देखी गई. न‍िफ्टी आज 25758 पर बंद हुआ. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट आई.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 10, 2025 18:07
सेंसेक्‍स आज हाई पर जाकर 600 अंक टूट गया.

भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे द‍िन भी ग‍िरकर बंद हुआ. सेशन के दौरान मार्केट बेंचमार्क सेंसेक्स 354 पॉइंट्स तक बढ़कर 85020.34 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया, लेकिन बढ़त बनाए रखने में नाकाम रहा और दिन के हाई से 629 पॉइंट्स गिरकर नेगेटिव टेरिटरी में बंद हुआ. आखिर में, 30-शेयरों वाला यह इंडेक्स 275 पॉइंट्स यानी 0.32% गिरकर 84391.27 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.32% गिरकर 25758 पर बंद हुआ. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रम से 1.08% और 0.58% गिरे.

न‍िवेशकों को 1 लाख करोड़ का नुकसान

निवेशकों को एक ही सेशन में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ, क्योंकि BSE-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 465 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 463.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. तीन सेशन में सेंसेक्स 1,321 पॉइंट्स या 1.5% गिरा है, जबकि निफ्टी 50 में 1.6% की गिरावट आई है.

---विज्ञापन---

भारतीय स्टॉक मार्केट क्यों गिर रहा है?
एक्‍सपर्ट्स के अनुसार जापानी बॉन्ड यील्ड बढ़ने और BOJ की मॉनेटरी सख्ती के संकेतों की वजह से ग्लोबल इक्विटी मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे उभरते मार्केट में रिस्क-ऑफ सेंटिमेंट बढ़ रहे हैं. अब फोकस आने वाली US फेड मीटिंग पर है, जहां 25-बेसिस-पॉइंट रेट कट की उम्मीद है. हालांकि, अंदरूनी मतभेद और मिले-जुले इकोनॉमिक इंडिकेटर 2026 में और रेट कट की उम्मीदों को कम कर सकते हैं.

दूसरी ओर भारत-US ट्रेड डील को लेकर लगातार अनिश्चितता, रुपये की कमजोरी और लगातार विदेशी कैपिटल का आउटफ्लो मार्केट के डाउनट्रेंड के मुख्य कारण रहे हैं.

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि आज एमके प्रोडक्ट्स, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स, और शीतल कूल प्रोडक्ट्स उन छह स्टॉक्स में शामिल थे जो BSE पर 15% से ज्‍यादा चढ़े. दूसरी तरफ, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, हबटाउन और कल्याणी फोर्ज समेत सात स्टॉक्स BSE पर 10% से ज्‍यादा गिरे.

टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी इंडेक्स में आइशर मोटर्स (1.54% ऊपर), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.07% ऊपर) और HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (1.06% ऊपर) के शेयर टॉप गेनर्स रहे.

वहीं इंडेक्स में इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) (3.17% नीचे), इटरनल (3.09% नीचे) और ट्रेंट (1.77% नीचे) के शेयर टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी पैक में 31 स्टॉक्स नीचे बंद हुए.

First published on: Dec 10, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.