SEBI on Baap Of Chart: कल सेबी ने शेयर मार्केट में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाप ऑफ चार्ट (Baap Of Chart) का पर्दाफाश किया है। दरअसल ये वेबसाइट शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के नुस्खे के बारे में बताता था। सेबी ने वेबसाइट के साथ यूट्यूब पर कार्रवाई करते हुए बाप ऑफ चार्ट के मालिक पर 17.20 करोड़ का जुर्माना भी ठोका है। बाप ऑफ चार्ट के ऊपर शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है।
सेबी का कहना है ये
सेबी की तरफ से जानकारी दी गई कि बाप ऑफ चार्ट शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के टिप्स के चक्कर में लोगों से धोखाधड़ी करता था। यूट्यूब के साथ वेबसाइट पर इसका काम चलता था, इसी के मध्य नजर अगले आदेश तक इसकी वेबसाइट और यूट्यूब पर रोक लगा दी है। साथ में 17.20 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है, जो इसने इस दौरान ग्राहकों से बनाया है।
क्या कहते हैं नियम
SEBI के नियमानुसार, शेयर मार्केट से जुड़ी सलाह देने के लिए SEBI से मंजूरी लेनी होती है। इसके लिए 1 कोर्स या फिर ट्रेनिंग सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से से पूरी करनी होती है। जिसके बाद से ही कोई पर्सन अपनी सलाह दे सकता है।
1 दिन में बंद हुईं 6 लाख वेबसाइट
आपको बता दें बाप ऑफ चार्ट नसीरुद्दीन अंसारी नाम का व्यक्ति चलता था, जिसके यूट्यूब पर 6 लाख सब्सक्राइबर हैं साथ में X पर 78,000 फॉलोअर्स हैं। सेबी की कार्यवाही के बाद अब दूसरी अनऑफिशियल वेबसाइट भी अपने को किनारा कर रही हैं। रिपोर्ट की माने तो इस 1 दिन में 6 लाख वेबसाइट के साथ तकरीबन 20 से 30,000 यूट्यूब चैनल बंद हुए हैं। इससे पता चलता है कि भारत में इस तरह के कारोबार ने अपना पूरा जाल बिछाया हुआ है, जिसको दूर करना बेहद जरूरी है।