---विज्ञापन---

अभिनेता अरशद वारसी पर Sebi ने कंसा शिकंजा, जानिए- क्या है पूरा मामला

Arshad Warsi: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने YouTube द्वारा संचालित शेयर पंप-एंड-डंप ऑपरेशन पर नकेल कसी है। इसके साथ ही सेबी ने यह भी संकेत दिया है कि नियामक सोशल मीडिया स्पेस पर भी गहरी नजर रखे हुए है और भ्रामक जानकारी देकर खुदरा निवेशकों को फंसाने वाले खिलाड़ियों को भी पकड़ने का […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 12:03
Share :

Arshad Warsi: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने YouTube द्वारा संचालित शेयर पंप-एंड-डंप ऑपरेशन पर नकेल कसी है। इसके साथ ही सेबी ने यह भी संकेत दिया है कि नियामक सोशल मीडिया स्पेस पर भी गहरी नजर रखे हुए है और भ्रामक जानकारी देकर खुदरा निवेशकों को फंसाने वाले खिलाड़ियों को भी पकड़ने का इरादा रखता है।

दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी वारसी को भी इस मामले में दंडित किया गया है, जहां खिलाड़ियों की सांठगांठ पर 41.85 करोड़ रुपये का अवैध लाभ उठाने का आरोप है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SBI Users News: Yono App के जरिए बिना डेबिड कार्ड के ही एटीएम से निकाले पैसे, जानिए- ये नया तरीका

कब का है मामला?

बाजार नियामक की गणना के अनुसार, वारसी ने 29.43 लाख रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि उनकी पत्नी के पास 37.56 लाख रुपये थे। सेबी ने मामले में अभिनेता दंपति के साथ-साथ अन्य आरोपियों द्वारा किए गए मुनाफे को जब्त करने का निर्देश दिया है। ये कमाई पिछले साल 27 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच हुई थी।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, बाजार नियामक ने उन्हें आगे बाजारों तक पहुंचने से रोक दिया है। इस मामले में नामजद अन्य लोगों के साथ दंपत्ति को निर्देश दिया गया है कि वे जब्त की गई राशि को सेबी के पक्ष में बनाए गए ग्रहणाधिकार के साथ 15 दिनों के भीतर एक अनुसूचित बैंक में जमा कराएं। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी चल या अचल संपत्ति का निपटान या अलगाव न करें या उनके नाम पर रखी गई ऐसी किसी भी संपत्ति पर कोई ब्याज या शुल्क न लगाएं।

और पढ़िए – Multibagger Stocks: रॉकेट की तरह उड़ा ये स्टॉक! एक महीने में 131% की बढ़ोतरी

शेयरों का अच्छा बताकर खरीदने के लिए कहा गया

इस मामले में एक मनीष मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे दो YouTube चैनल शामिल हैं, जो कथित रूप से साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयर की कीमतों में हेरफेर करने वाले एक बड़े गठजोड़ का हिस्सा थे। दो चैनलों- ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’ पर झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है, जिसमें निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयरों को असाधारण मुनाफे के लिए खरीदने की सलाह दी गई है।

बताया गया कि इन चैनलों पर भ्रामक वीडियो जारी होने के बाद साधना स्क्रिप की कीमत और ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि हुई। ऐसा अनुमान है कि वॉल्यूम में बड़ी संख्या में खुदरा निवेशकों का योगदान है, जो संभवतः भ्रामक YouTube वीडियो से प्रभावित हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 02, 2023 05:15 PM
संबंधित खबरें