---विज्ञापन---

SBI Users News: Yono App के जरिए बिना डेबिड कार्ड के ही एटीएम से निकाले पैसे, जानिए- ये नया तरीका

SBI Users News: एटीएम पहुंचे लेकिन डेबिट कार्ड लेना भूल गए? भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक Yono कैश सुविधा का लाभ उठाकर बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से नकदी निकालने के पात्र हैं। इसके अलावा एसबीआई ग्राहक कार्डलेस शॉपिंग और सिक्योर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी कर सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट किया, ‘अपने डेबिट कार्ड […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 12:05
Share :

SBI Users News: एटीएम पहुंचे लेकिन डेबिट कार्ड लेना भूल गए? भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक Yono कैश सुविधा का लाभ उठाकर बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से नकदी निकालने के पात्र हैं। इसके अलावा एसबीआई ग्राहक कार्डलेस शॉपिंग और सिक्योर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी कर सकते हैं।

एसबीआई ने ट्वीट किया, ‘अपने डेबिट कार्ड के बिना किसी भी एसबीआई एटीएम से नकद निकालें। आपको योनो कैश मिला! सरल, तेज, सुरक्षित। सेफ भी सही भी।’

एसबीआई योनो ऐप पर योनो कैश भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को 20,000 रुपये के लेनदेन के साथ एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने का अवसर प्रदान करता है।

और पढ़िए – Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों के साथ-साथ मूंग और ग्वार के भी नए रेट आए सामने, जानिए- क्या महंगा, क्या सस्ता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि एसबीआई योनो कैश फिजिकल कार्ड से जुड़े अधिकांश जोखिमों को समाप्त करता है, जैसे शोल्डर सर्फिंग का कोई जोखिम नहीं, कोई कार्ड ट्रैपिंग नहीं, कोई कार्ड स्किमिंग जोखिम नहीं, कोई कार्ड खोने की चिंता या पिन की जरूरत नहीं। एसबीआई ग्राहक किसी भी एसबीआई मर्चेंट POS से प्रति दिन 2,000 रुपये की लेनदेन सीमा के साथ धन एकत्र कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड के बिना एसबीआई एटीएम से कैश कैसे निकालें?

एसबीआई के ग्राहकों को पोर्टल और ऐप पर योनो प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना होगा। एसबीआई ग्राहक एक संदर्भ संख्या उत्पन्न करने और नकद निकासी के लिए एक गतिशील पिन बनाने के लिए योनो कैश सुविधा का उपयोग करते हैं।

और पढ़िए – Zomato के सीईओ ने अर्बन कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, अब Blinkit के जरिए करेंगे यह काम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक लेनदेन को पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं और किसी भी चैनल यानी एटीएम, पीओएस टर्मिनल या ग्राहक सेवा बिंदु (सीएसपी) से नकदी निकाल सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

First published on: Mar 02, 2023 01:24 PM
संबंधित खबरें