---विज्ञापन---

बिजनेस

SBI का होम लोन आज से सस्ता, मंथली EMI का बोझ होगा कम; बढ़ेगी बचत

RBI ने इसी महीने रेपो रेट में 0.25 बेस‍िक पॉइंट्स की कटौती की है, ज‍िसके बाद SBI ने लोन दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. ये कटौती आज से प्रभावी होगी. यानी अब आपकी ईएमआई कम हो जाएगी. हालां‍क‍ि बैंक ने कुछ FD दरें भी कम की हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 15, 2025 06:47
SBI का होम लोन आज से सस्‍ता हो गया

भारत के सबसे बड़े लेंडर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रमुख लेंडिंग रेट्स और कुछ टर्म डिपोज‍िट रेट्स में कटौती की घोषणा की है, जो आज 15 दिसंबर से लागू हो रही है. रिजर्व बैंक के पॉलिसी रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी है. इस कटौती के बाद मौजूदा ग्राहकों के ल‍िए ईएमआई कम हो जाएगी और नए ग्राहकों के लिए लोन सस्ता हो जाएगा. SBI की एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) अब घटकर 7.90 प्रतिशत हो गई है.

हर तरह के लोन सस्ते हो गए

SBI ने सभी टेन्योर के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है. एक साल का MCLR, जो कई लोन के लिए एक मुख्य बेंचमार्क है, अब 8.70% हो गया है, जो पहले 8.75% था. ओवरनाइट, एक महीने और तीन साल के MCLR सहित दूसरे टेन्योर के रेट भी कम किए गए हैं.

---विज्ञापन---

बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) में भी बड़ी कटौती की घोषणा की है, जो ज्‍यादातर फ्लोटिंग-रेट रिटेल लोन जैसे होम लोन पर लागू होता है. EBLR को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 8.15% से 7.90% कर दिया गया है. इसके अलावा, SBI ने पुराने लोन लेने वालों के लिए अपना बेस रेट 10.00% से घटाकर 9.90% कर दिया है.

ग्राहकों के लिए, इन बदलावों का मतलब है लोन EMI में राहत मिलने की संभावना, खासकर EBLR से जुड़े होम लोन लेने वालों और जिनके इंटरेस्ट रेट रीसेट होने वाले हैं. हालांकि, फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्टर्स को ज्‍यादातर स्टेबल रिटर्न मिलेंगे, कुछ खास स्कीम और टेन्योर में ही थोड़ी कटौती होगी.

---विज्ञापन---

FD के रेट में भी कटौती
डिपॉजिट की बात करें तो, 3 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए ज्‍यादातर रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, SBI ने अपनी पॉपुलर 444-दिन की ‘अमृत वृष्टि’ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर इंटरेस्ट रेट को पहले के 6.60% से घटाकर 6.45% कर दिया है. सीनियर सिटिजन्स के लिए, सभी टेन्योर में रेट जयादा हैं, हालांकि 2-3 साल के डिपॉजिट स्लैब में मामूली कटौती करके 6.95% से 6.90% कर दिया गया है. आम जनता के लिए, इसी टेन्योर के लिए रेट को 6.45% से घटाकर 6.40% कर दिया गया है.

First published on: Dec 15, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.