---विज्ञापन---

SBI FD Rates: 10 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा? देखें पूरा गणित

Investment: आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को लो-रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट माना जाता है। बैंक ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 10, 2025 10:36
Share :
SBI Fixed Deposit 10 लाख का निवेश मैच्योरिटी कैलकुलेशन

SBI Latest FD Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। SBI में आप सात दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं। बैंक में सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें हैं। SBI की Amrit Vrishti FD स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

FD पर लोन का भी इंतजाम

इस सरकारी बैंक द्वारा FD पर लोन की भी व्यवस्था है। कहने का मतलब है कि यदि आपने SBI में FD करवाई है तो आप उसके अगेंस्ट लोन भी ले सकते हैं। चलिए एसबीआई की 1-वर्ष, 3-वर्ष और 5-वर्ष की अवधि की एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि आप FD के अंत में कितना कमा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कामकाजी घंटों पर फिर छिड़ी बहस: Harsh Goenka का सवाल, क्यों न संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी कर दें?

मिलता है कुछ ज्यादा

सीनियर सिटीजन FD पर अपेक्षाकृत कुछ अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। पीएसयू बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष की अवधि के लिए 7.30% और अन्य को 6.80% की दर से ब्याज देता है। इसी तरह, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन वर्ष की अवधि वाली FD के लिए 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि अन्य को 6.75 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Harsh Goenka ने गिनाए Freebies के नुकसान, 5 पॉइंट में समझाई अपनी बात

आम ग्राहकों को फायदा

यदि सीनियर सिटीजन पांच वर्ष के लिए FD करवाते हैं, तो उन्हें 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। वहीं, सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत है। यदि कोई सामान्य ग्राहक एक वर्ष के लिए एसबीआई एफडी में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 10,69,754 रुपये, तीन साल की FD के आखिरी में 12,22,393 रुपये और पांच साल में 13,80,420 रुपये मिलेंगे।

सीनियर सिटीजन को फायदा

ऐसे ही यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एक वर्ष के लिए एसबीआई एफडी में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 10,75,023 रुपये मिलेंगे। तीन साल में मैच्योरिटी अमाउंट 12,40,547 रुपये और पांच साल में 14,49,948 रुपये हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें – दूसरों की लापरवाही से अब खराब नहीं होगा आपका Credit Score, RBI ने कर दी है पूरी व्यवस्था

यह भी पढ़ें – निवेशकों की सुरक्षा के लिए SEBI ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है नए सर्कुलर में?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 10, 2025 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें