TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बिजनेस

SBI के ATM से पैसे निकालने पर अब इतना लगेगा चार्ज; पैसा न‍िकालने से पहले जान लें नए न‍ियम

SBI ATM Rules: एसबीआई ने दूसरे बैंकों के ATM पर ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं. अब SBI ATM से फ्री लिमिट से ज्‍यादा कैश निकालने पर चार्ज लगेंगे. पूरी ड‍िटेल यहां जानें.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 13, 2026 11:34
एसबीआई एटीएम से पैसे न‍िकालने पर लगेगा चार्ज

अगर आप एसबीआई के एटीएम से अक्‍सर पैसे न‍िकालते हैं तो ये खबर आपके ल‍िए महत्‍वपूर्ण है. क्‍योंक‍ि SBI ने ATM से पैसे न‍िकालने के न‍ियमों में कुछ बदलाव क‍िए हैं. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM और ऑटोमेटेड डिपॉज‍िट कम विड्रॉल मशीनों (ADWM) से जुड़े चार्जेस में बदलाव किया है. यह बदलाव दूसरे बैंकों के ATM पर किए गए ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. यह बदलाव इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के कारण किया गया है.

इस बदलाव का सबसे ज़्यादा असर उन सेविंग्स और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा जो नॉन-SBI ATM पर तय लिमिट से ज़्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं. SBI के अपने ATM पर किए गए ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि बैंक के ATM पर ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : SBI अपने पुराने ग्राहकों को दे रहा है 2 लाख रुपये! जानें क्‍यों, क्‍या आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा?

क‍ितना देना होगा चार्ज

नए सिस्टम के तहत, अगर कोई कस्टमर फ्री लिमिट खत्म होने के बाद नॉन-SBI ATM से कैश निकालता है, तो उससे हर बार 23 रुपये प्लस GST चार्ज लिया जाएगा. पहले यह फीस 21 रुपये प्लस GST थी. बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए फीस बढ़ाकर 11 रुपये प्लस GST कर दी गई है, जो पहले 10 रुपये प्लस GST थी. SBI ने बताया कि इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के बाद ATM सर्विस की प्राइसिंग की समीक्षा के तहत यह बदलाव किया गया है.

---विज्ञापन---

सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेगुलर सेविंग्स अकाउंट कस्टमर नॉन-SBI ATM पर हर महीने कुल पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं. इस लिमिट को पार करने के बाद ही नए चार्ज लगेंगे.

सैलरी अकाउंट वालों के ल‍िए क्‍या हैं न‍ियम

सैलरी पैकेज सेविंग्स अकाउंट के नियम बदल दिए गए हैं. इन अकाउंट होल्डर्स को अब सभी जगहों पर नॉन-SBI ATM पर हर महीने कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन करने की इजाजत होगी. पहले, इन अकाउंट में अनलिमिटेड फ्री इस्तेमाल की सुविधा थी. लिमिट पार होने के बाद नए चार्ज लगेंगे.

यह भी पढ़ें : बैंक ने खो द‍िए आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स? हर द‍िन म‍िलेगा मुआवजा, जानें कैसे

SBI ने यह भी साफ किया है कि कुछ अकाउंट और सर्विसेज पर इस बदलाव का असर नहीं पड़ेगा. बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं होगा. मौजूदा नियमों के मुताबिक, SBI डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके SBI ATM से किए गए ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे. इसके अलावा, SBI ATM से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा अनलिमिटेड और फ्री रहेगी. ये नए चार्ज किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट पर भी लागू नहीं होंगे.

First published on: Jan 13, 2026 11:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.