---विज्ञापन---

Saving Account में चाहिए FD वाला रिटर्न? तो बैंक जाकर करा लें ये काम

Savings Account Auto Sweep Facility: फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न अगर आप सेविंग अकाउंट के तहत चाहते हैं तो इसके लिए बैंक जाकर बस आपको एक काम करना होगा। आइए जानते हैं कैसे बचत खाते के साथ FD जैसा फायदा मिल सकेगा?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 12, 2024 15:25
Share :
Savings Account Auto Sweep Facility
बचत खाता के साथ ऑटो स्वीप सुविधा

Savings Account Auto Sweep Facility: आप फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों करवाना पसंद करते हैं? शायद इसका जवाब ये हो कि एक निश्चित समय के लिए पैसों को सुरक्षित रखने और उन पर अधिक ब्याज का फायदा उठाने के लिए या फिर जमा रकम पर ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसलिए FD कराते होंगे? वहीं, अगर हम आप से कहें कि आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करने की अब झंझट में पड़ना नहीं पड़ेगा और आप आसानी से सेविंग अकाउंट के जरिए ही FD वाला रिटर्न हासिल कर सकेंगे।

जी हां, बैंक में खुले बचत खाते से ही आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न हासिल हो सकेगा। इतना ही नहीं, आप आमतौर पर बचत खाते में मिलने वाले 2.50 से 4 प्रतिशत तक ब्याज से ज्यादा बेनिफिट सेविंग अकाउंट में एक मोड ऑन कराकर हासिल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको बैंक जाकर एक काम करवाना होगा।

---विज्ञापन---

बैंक जानकर करा लें ये काम

सेविंग अकाउंट में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर ऑटो स्वीप सर्विस को शुरू करना होगा। इसे खाताधारक बैंक जाकर चालू करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का यूज करते हैं तो ऑटो स्वीप मोड को ऑन कर सकते हैं, जिससे आपको सेविंग अकाउंट के साथ-साथ FD जितना अधिक रिटर्न मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- ये 15 बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर तगड़ा मुनाफा! मिलेगा 9.5% तक ब्याज दर!

---विज्ञापन---

क्या है ऑटो स्वीप?

ऑटो स्वीप एक ऐसी सुविधा है जिसका फायदा सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट होल्डर्स उठा सकते हैं। मूल रूप से ऑटो स्वीप, सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट दोनों का कॉम्बिनेशन है जिसे चालू करवाने पर खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के समान रिटर्न का फायदा मिलता है।

एक तय सीमा के बाद मिलता है अधिक ब्याज

ऑटो स्वीप को ऑन करवाने पर आपको FD जितना रिटर्न मिल सकता है। ये एक ऑटोमेटिक सर्विस है जो अकाउंट में जमा राशि में एक सीमा बढ़ने पर ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट में चेंज हो जाती है और ग्राहक को ब्याज देने लगती है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अकाउंट होल्डर को बैंक जाना होगा और वहां एक फॉर्म भरना होगा। सेविंग अकाउंट पहले से है तो बस बैंक में जाकर ऑटो स्वीप के लिए फॉर्म भर लें, जिसके बाद से आपको इस सुविधा का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा फायदा? जल्दी जानें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 12, 2024 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें