---विज्ञापन---

क्रिकेट के इन 2 धुरंधरों की बेटियां भी कर रहीं खूब कमाई, कितनी है Sana और Sara की नेटवर्थ?

Sana & Sara: सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर अपने जमाने के धुरंधर क्रिकेटर थे, दोनों ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया। अब दोनों की बेटियां अपनी-अपनी फील्ड में शौहरत और दौलत कमा रही हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2025 14:36
Share :

Sourav Ganguly’s Daughter: सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार का शुक्रवार शाम को कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक्सीडेंट हो गया था। गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई। सना BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की एकलौती बेटी हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने काफी नाम कमाया है। वह अपनी मां डोना गांगुली की तरह प्रशिक्षित ओडिसी डांसर भी हैं।

लंदन से की है पढ़ाई

सना गांगुली स्कूली शिक्षा कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की है। सना मां डोना गांगुली की तरह एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में अपनी पहली परफॉरमेंस दी थी। सना गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

कितना कमाती हैं सना?

सना गांगुली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी PwC के साथ बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की। यह कंपनी इंटर्नशिप फीस के तौर पर सालाना करीब 30 लाख रुपये देती है। इसके अलावा, सना ने डेलॉइट में भी इंटर्नशिप की है, जहां इंटर्न को प्रति वर्ष 5 लाख से 12 रुपये मिल सकते हैं। सना गांगुली के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, इस समय वह INNOVERV में सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।

---विज्ञापन---

‘दादा’ के पास कितनी दौलत?

सौरव गांगुली की बेटी को INNOVERV में कितनी सैलरी मिलती है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छा पैकेज देती है। उनकी नेटवर्थ को लेकर भी कोई सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है। वहीं, उनके पिता की बात करें तो सौरव गांगुली के पास 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं। जहां से उन्हें अच्छी-खासी कमी होती है।

सारा ने भी कमाया खूब नाम

‘दादा’ यानी सौरव गांगुली की बेटी की बात निकली है तो सचिन तेंदुलकर की बेटी की कमाई के बारे में भी जान लेते हैं। सारा तेंदुलकर ने भी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से पढ़ाई की है। उनके पास क्लीनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री है। सारा ने फैशन इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। उन्होंने दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित फैशन कार्यक्रमों में भाग लिया है।

कितनी है सारा की नेटवर्थ?

सारा ‘Sara Tendulkar Shop’ नाम से एक ऑनलाइन स्टोर चला रही हैं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये से  अधिक है। जबकि सचिन तेंदुलकर 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। क्रिकेट से छोड़ने के बाद भी उनकी कमाई का ग्राफ नीचे नहीं आया है।

 

यह भी पढ़ें – 19 साल में कंपनी खड़ी करने वाले Aadit Palicha कौन? बिजनेस इनके लिए बच्चों का खेल

यह भी पढ़ें – देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें