Sachin Tendulkar Share Market : क्रिकेट के मैदान में अपनी शानदार बल्लेबाजी से रन बरसाने वाले सचिन तेंदुलकर अब शेयर बाजार कि पिच पर भी बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक कंपनी में पांच करोड़ रुपये निवेश किए थे जो अब 31.55 करोड़ बन गए हैं।
#SachinTendulkar's investment bet on Azad Engineering has garnered him a notional profit of Rs 26.5 crore in the IPO, surpassing Mitchell Starc's recent record IPL deal worth Rs 24.75 crore. #StockMarketindia #researchinandout pic.twitter.com/EEGIPdZdhI
---विज्ञापन---— Research In and Out (@research_ino) December 28, 2023
यह कंपनी है हैदराबाद की आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड और सचिन ने इसके प्री-आईपीओ फेज में इसमें इन्वेस्ट किया था। सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में नौ महीने पहले इन्वेस्ट करने का फैसला लिया था।
आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमत आज एनएसई पर 720 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खुली थी जिससे इसके आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 37 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा हुआ है।
इतनी बढ़ी तेंदुलकर की नेट वर्थ
तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड में छह मार्च 2023 को पांच करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस समय उनके पास कंपनी के चार लाख 38 हजार 210 शेयर हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी में सचिन तेंदुलकर के एक शेयर की औसत कीमत लगभग 114.10 रुपये थी।
वहीं, आज इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 720 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए। इस हिसाब से सचिन के शेयरों की कीमत अब 31.55 करोड़ रुपये हो गई है। महज नौ महीने में उनके पांच करोड़ रुपये 31.55 करोड़ रुपये में तब्दील हो गए हैं। बीएसई पर कंपनी के शेयर 710 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए।
बता दें कि 740 करोड़ रुपये कीमत का आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
ये भी पढ़ें: सरकार की वेबसाइट से मिलेगी सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें: सोने की कीमत बदली, जानें अपने शहर का भाव
ये भी पढ़ें: EPFO में फ्रीजिंग और डी-फ्रीजिंग के नियम बदले
ये भी पढ़ें: Airline ticket fraud से बचने के 6 तरीके जानें