---विज्ञापन---

Gold Rate Today: सोने की कीमत में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का भाव

Gold Rate Today: आज यानी 28 दिसंबर 2023 को सोने की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है? कहां पर सोना सस्ता और कहां महंगा हुआ है? आइए जानते हैं...

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2023 11:56
Share :
1 gram gold rate in india today, gold price today, 24ct gold price today, 10 gram gold rate today, gold price in india chart, gold, gold price, gold, today gold rate 22 carat, gold rate today in noida, today gold rate noida 22 carat, gold rate today in noida 10 gram

Gold Rate Today 28 December 2023 in India: बस कुछ ही दिनों में हम सभी साल 2023 को अलविदा कह देंगे और इसके साथ ही साल 2024 का स्वागत करेंगे। हालांकि, इससे पहले अगर आप गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले सोने की नई कीमत के बारे में जान लें। सोना कितना महंगा हुआ है या सस्ता? इसका पता आप साल के खत्म होने से पहले कर लेंगे तो आपके लिए सोने में निवेश करने का फैसला लेना आसान हो सकेगा।

रोजाना गोल्ड मार्केट में सोने की नई कीमतों (Gold Price Today in Hindi) को जारी किया जाता है। इनमें कई बार गिरावट तो कई बार बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है। जबकि, कभी-कभी सोने के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है। आज यानी 28 दिसंबर 2023 को सोने का दाम क्या है? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

शहर 22K Gold Price 24K Gold Price
दिल्ली 59,500 रुपये 62,480 रुपये
मुंबई 59,380 रुपये 62,350 रुपये
कोलकाता 60,000 रुपये 63,000 रुपये
चेन्नई 59,000 रुपये 61,950 रुपये
हैदराबाद 59,000 रुपये 61,950 रुपये
जयपुर 96.58 रुपये 89.75 रुपये
लखनऊ 59,500 रुपये 62,480 रुपये
अहमदाबाद 59,550 रुपये 62,520 रुपये
पुणे 59,380 रुपये 62,350 रुपये
पटना 60,000 रुपये 63,000 रुपये
जयपुर 59,540 रुपये 62,520 रुपये
चंडीगढ़ 59,500 रुपये 62,480 रुपये
भोपाल 59,380 रुपये 62,350 रुपये
नागपुर 59,380 रुपये 62,480 रुपये
रायपुर 59,380 रुपये 63,350 रुपये

ये भी पढ़ें- Gold Investment Tips: क्या साल 2024 में सोना खरीदना सही?

रोजाना गोल्ड कीमत की जानकारी देने वाली वेबसाइट GoodReturns के अनुसार आज यानी 28 दिसंबर 2023 को सोने की कीमत में बदलाव हुआ है। इसके अनुसार प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 58,900 रुपये, 24 कैरेट सोने की कीमत 64,250 रुपये और 18 कैरेट सोने के दाम 48,190 रुपये है।

---विज्ञापन---

वीडियो के माध्यम से आप 24K, 22K और 18K सोने में अंतर जान सकते हैं।

भारत के अलावा अन्य जगहों में सोने के भाव?

  1. UAE में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 2,302.50 दिरहम यानी करीब 52,215.40 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट का प्रति 10 ग्राम सोना 2,487.50 दिरहम यानी करीब 56,410.78 रुपये की कीमत के साथ है।
  2. कुवैत में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 197 कुवैती दीनार यानी करीब 53,461.07 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट का प्रति 10 ग्राम सोना 208.50 दीनार यानी करीब 56,581.90 रुपये की कीमत के साथ है।
  3. सऊदी में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 2,370 सऊदी रियाल यानी करीब 52,634.86 रुपये है। जबकि, 24 कैरेट का प्रति 10 ग्राम सोना 2,550 सऊदी रियाल यानी करीब 56,632.44 रुपये की कीमत के साथ है।

ये भी पढ़ें- Gold Schemes में करना चाहते हैं निवेश?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 28, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें