---विज्ञापन---

Sabse Sasta रिचार्ज प्लान, Jio ने बढ़ाई Airtel और Vi के लिए दिक्कत!

Sabse Sasta Recharge Plan: वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को जियो के किस रिचार्ज प्लान से टक्कर मिल रही है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 3, 2024 16:56
Share :
jio vs airtel vs vi, Jio vs airtel vs vi which is better, Jio vs airtel vs vi price, airtel vs jio 84 days plan, jio vs airtel which is better, jio vs airtel network quality, airtel vs jio, airtel vs vi which is better, jio vs airtel broadband plans, Cheapest recharge plans in india, Cheapest recharge plans vodafone, cheapest prepaid plans without data, bsnl recharge plan, cheapest prepaid plans without data for 1 year, cheapest prepaid plans for calls only, cheapest prepaid plans in india without data, cheapest validity plan in india,

Sabse Sasta Recharge Plan in Hindi: मोबाइल फोन में कॉलिंग रिचार्ज करने की जब बात आती है तो हम हर बार अपना रहे प्लानों के अलावा कुछ नया या किफायती ऑप्शन देखना पसंद करते हैं। कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स मिल सकें, ऐसे ऑप्शन की सभी टेलीकॉम यूजर्स को तलाश रहती है। वहीं, एक दूसरे को टक्कर देने के लिए भी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लानों को जारी करती रहती है।

सस्ते रिचार्ज प्लानों के लिए कहीं न कहीं रिलायंस जियो ने अपना नाम सबसे पहले नंबर पर हासिल कर रखा है। ऐसे में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की कोशिश रहती है कि जियो को पीछे करने के लिए वो भी ग्राहकों के लिए किफायती रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plans) लेकर आते रहें।

Vodafone Idea Cheapest Recharge Plan

वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को 401 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 50GB डेटा का फायदा मिलता है। इसके साथ ही 200GB डेटा रोलओवर का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार SMS का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स को रोजाना रात 12 से सुबह 6 बजे तक डेटा का अनलिमिटेड फायदा भी मिलता है।

Airtel Cheapest Recharge Plan

वोडाफोन-आइडिया से 2 रुपये सस्ता रिचार्ज प्लान एयरटेल का है जो 399 रुपये में अपने ग्राहकों को 40GB डेटा ऑफर करता है। इसमें भी 200GB डेटा का रोलओवर फायदा भी मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा आप Airtel Xstream Play का भी मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UPI Payment पर 7500 रुपये तक के Cashback Offers!

Reliance Jio Cheapest Recharge Plan

बात करें रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान की तो एयरटेल और वीआई की तुलना में 399 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है। इस प्लान के साथ आपको 75GB डेटा का फायदा मिलता है। डेटा के मामले में ये प्लान एक फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि, इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। इसके साथ यूजर को 3 एडिशनल सिम का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS और जियो ऐप्स का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें- 12 OTT Apps वाला किफायती प्लान

First published on: Jan 03, 2024 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें