---विज्ञापन---

12 OTT Apps वाला किफायती रिचार्ज प्लान, Airtel और Vodafone को मिलेगी टक्कर!

Reliance Jio Cheapest Recharge Plan: आज हम आपके लिए ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जिसके साथ 12 ओटीटी ऐप्स आप कम कीमत में ले सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 29, 2023 16:04
Share :
Reliance jio 12 ott apps list, Airtel, Vodafone, Reliance jio 12 ott apps download, jio fiber ott apps list, jio, Reliance jio, jio fiber 14 ott apps list, jio ott app, jio ott plans prepaid, jio ott platform, 14 ott apps in jio fiber 999 plan, jio plan rs 148, jio rs 150 plan

12 OTT Apps Cheapest Recharge Plan: देश में तीन प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। इनमें से कुछ प्लान ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में वो बेहतरीन होते हैं। एक दूसरे को ये तीनों कंपनियां टक्कर देने के लिए अलग-अलग बेनिफिट्स और कीमत के साथ प्लान ऑफर करती है।

साल के समाप्त होने से पहले अगर आप किफायती प्लान की तलाश में हैं जो आपको फ्री ओटीटी ऐप्स और अन्य सुविधाओं का फायदा दे तो आप जियो के खास प्लान को अपना सकते हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को टक्कर देने के लिए जियो का किफायती प्लान खरीदने के लिए उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

आप बहुत कम दाम में कई बेनिफिट्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको कितने रुपये में 12 ओटीटी ऐप्स और अन्य सुविधाओं का फायदा मिल सकता है।

150 रुपये से कम का बेहतरीन प्लान

अगर आप 150 रुपये से कम में रिचार्ज करना चाहते हैं तो जियो का 148 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 10GB डाटा का फायदा दिया जाता है। इसके साथ ही आप 12 ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। ये प्लान तेज स्पीड इंटरनेट के साथ आता है। इस प्लान में आपको 28 दिनों तक की वैधता मिलती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Government Job in 2024: सरकारी नौकरी की है तलाश?

Jio Rs 150 Benefits 

जियो के 148 रुपये वाले प्लान के साथ आप 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा उठा सकते हैं। ये एक डाटा और ओटीटी वाला किफायती रिचार्ज प्लान है। इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए आपको माय जियो ऐप पर जाना होगा। यहां पर जाकर आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप किसी अन्य प्लान को देखना चाहते हैं तो ऐप पर आपको कंपनी के अन्य रिचार्ज प्लान भी आसानी से शो हो जाएंगे।

वीडियो के जरिए आप जियो के अन्य प्लान के बारे में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- New Year पर बाहर घूमने का है प्लान? फोन में करें ये 5 काम

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 29, 2023 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें