Retirement Planning Tips: क्या आपको भी अपने भविष्य की चिंता सताती है? अगर हां, तो बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये चिंता गलत नहीं है बल्कि आपको इसके लिए एक अभी से प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। पैसे का सही जगह निवेश करना आपके कल को संवार सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिनमें निवेश करना एक अच्छा सौदा हो सकता है और आपको रिटायरमेंट के समय अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं कि अच्छे रिटर्न के लिए बेस्ट 4 रिटायरमेंट प्लान कौन से हैं।
अच्छा रिटर्न पाने के लिए कब निवेश करना सही?
आपको नौकरी करने के दौरान ही अपने रिटायरमेंट प्लानिंग करना शुरू कर देना चाहिए। आजकल मार्केट में कई तरह के निवेश ऑप्शन्स हैं जिनके बारे में जानकर आप अच्छे रिटर्न के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। इनमें कई योजनाएं ऐसी भी हैं जो सिर्फ अच्छे रिटर्न ब्याज के साथ सस्ती भी होती हैं। इसलिए आपको योजनाओं में जल्दी निवेश करने का फैसला लेना चाहिए जो लंबे समय में काम आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप जितनी जल्दी बचत करना शुरू करेंगे, भविष्य में आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा फैसला! नहीं लौटाया घर का कागज तो बैंक को देना पड़ेगा रोजाना 5 हजार का हर्जाना
ये हैं अच्छे रिटर्न के लिए बेस्ट 4 रिटायरमेंट प्लान
- Senior Citizens Saving Scheme (SCSS): एक छोटी बचत योजना के तौर पर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) को जाना जाता है। इस योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें निवेशक तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान करके नियमित ब्याज इनकम हासिल कर सकते हैं। आमतौर पर ये स्कीम 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है। चाहें तो निवेशक 1 साल पूरे होने के बाद भी पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ जुर्माना चुकाने के बाद ही मुमकिन होगा। अच्छे रिटर्न के लिए 5 साल तक की अविध में निकासी करना ही सही निर्णय है।
- Bank Fixed Deposits: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छा रिटर्न प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट भी माना जाता है। बैंकों द्वारा FDs पर अलग-अलग अवधि के साथ ब्याज दिया जाता है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई बैंक द्वारा अधिक ब्याज दिया जाता है। इसमें हर महीने कम से कम 1,000 रुपये की राशि से Fixed Deposit का अकाउंट खोला जा सकता है। जबकि, इसमें निवेश करने के लिए कोई सीमा नहीं है आप 1000 से भी ज्यादा का निवेश कर सकते हैं।
- Post Office Monthly Income Scheme Account: POMIS अकाउंट भी एक छोटा सेविंग प्लान है जो 5 साल की निवेश अवधि के साथ आता है, जिसमें सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख रुपये है। जबकि, ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के लिए 15 लाख रुपये तक का निवेश करने की सुविधा मिलती है। इसमें निवेश किसी भी टेक्स बेनिफिट्स के लिए योग्य नहीं है। इसे अधिक भुगतान वाली बचत योजनाओं में से एक माना जाता है।
- Mutual funds: अपने बेहतर कल के लिए आप चाहें तो म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि, ये जोखिमों के अंतर्गल होता है। इसलिए आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से राय कर ले सकते हैं। MFs में निवेश करके भी आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। लाभों के साथ म्यूचुअल फंड बीस और तीस के दशक के युवा निवेशकों के लिए एक आदर्श ऑप्शन है क्योंकि वो बीस-तीस साल बाद अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।