---विज्ञापन---

RBI Monetary Policy: आज से RBI की MPC की तीन दिवसीय बैठक, फिर से बढ़ सकती है आपकी EMI

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज से तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज यानी सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगी। इस बैठक में मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) पर चर्चा की जाएगी। इसमें रेपो रेट्स (RBI Repo Rates) की दरों पर विचार किया जाएगा। एमपीसी की बैठक में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 6, 2023 11:46
Share :
RBI
RBI

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज से तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज यानी सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगी। इस बैठक में मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) पर चर्चा की जाएगी। इसमें रेपो रेट्स (RBI Repo Rates) की दरों पर विचार किया जाएगा।

एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) बैठक में एमपीसी के फैसले के बारे में जानकारी देंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएInfosys में बड़ी छंटनी, टेस्ट में फेल हुए 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

आपको बता दें कि साल 2023-24 का आम बजट पेश होने के बाद आरबीआई की ये पहली बैठक है। मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि एमपीसी की बैठक में में आरबीआई रेपो रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो एकबार फिर आपकी ईएमआई (EMI) बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, ये रहे 14 से 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट्स

आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई रेपो रेट्स की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है। फिलहाल रेपो रेट 6.25 फीसदी के स्तर पर है जो बढ़कर 6.50 हो सकता है। इससे पहले आरबीआई ने दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। वहीं, इससे पहले लगातार तीन बार रेपो रेट्स में 0.5 फीसदी का इजाफा किया गया था।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 06, 2023 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें