---विज्ञापन---

बिजनेस

चेक पर ‘Lakh’ की जगह ल‍िख द‍िया ‘Lac’तो क्‍या कैंसल हो जाएगा? जानें RBI का न‍ियम

आप अक्‍सर वॉट्सऐप पर मैसेज ल‍िखते वक्‍त आप 'Lakh' की जगह 'Lac' ल‍िख देते होंगे. लेक‍िन क्‍या आप ऐसा चेक में भी ल‍िख सकते हैं ? जान‍िये आरबीआई का रूल क्‍या कहता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 16, 2025 16:02

बैंक हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं. चाहे नकद निकालना हो, जमा करना हो या भुगतान करना हो, हममें से ज्‍यादातर लोग नियमित रूप से बैंकों से जुड़े रहते हैं. चेक भुगतान का एक आम तरीका है और अगर आपने कभी चेक जारी किया है या प्राप्त किया है, तो आप जानते होंगे कि राशि शब्दों और अंकों, दोनों में लिखी जानी चाहिए.

लेकिन क्या आपने कभी बड़ी रकम लिखते समय वर्तनी में अंतर देखा है? कुछ लोग ‘Lakh’ लिखते हैं, जबकि कुछ ‘Lac’ पसंद करते हैं. तो, कौन सा सही है? और उससे भी महत्वपूर्ण बात, क्या ‘गलत’ वर्तनी का इस्तेमाल करने से आपका चेक रद्द हो सकता है?

---विज्ञापन---

‘Lakh’ वह वर्तनी है जो सीधे भारतीय अंकन प्रणाली को दर्शाती है. दूसरी ओर, कुछ लोग ‘Lac’ का भी प्रयोग करते हैं, लेकिन अंग्रेजी शब्दकोश में इसका अर्थ बिल्कुल अलग है. मानक अंग्रेजी शब्दकोशों के अनुसार, ‘Lakh’ का अर्थ 1,00,000 होता है. लाख कुछ ‘Lac’ द्वारा स्रावित एक रालनुमा पदार्थ है, जिसका उपयोग वार्निश, पॉलिश और सीलिंग वैक्स बनाने में किया जाता है.

बैंक क्या सही मानते हैं?

---विज्ञापन---

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता के लिए चेक पर ‘Lakh’ या ‘Lac’ लिखने के संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं. हालांकि, उसने बैंकों को आंतरिक निर्देश जारी किए हैं. RBI के मास्टर सर्कुलर के अनुसार, अंग्रेजी में 1,00,000 की सही वर्तनी के रूप में ‘Lakh’ शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए. यह प्राथमिकता RBI के करेंसी नोटों और उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जहां ‘Lakh’ का लगातार प्रयोग किया जाता है.

‘Lac’ लिखने पर क्या चेक कैंसल हो जाएगा?

आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ‘Lakh’ की जगह ‘Lac’ लिखने से आपका चेक रद्द या बाउंस नहीं होगा. क्‍योंक‍ि भारत में दोनों ही स्पेलिंग का इस्तेमाल आम है और RBI ने उपभोक्ताओं के लिए कोई सख्त नियम जारी नहीं किए हैं, इसलिए ज्‍यादातर बैंक किसी भी तरह के बदलाव पर आपत्ति नहीं जताते.

First published on: Oct 16, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.