RBI Action On Kotak Mahindra Bank: भारतीय रिजर्व बैंक आए दिन बैंकों को लेकर कई बड़े फैसले ले रहा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद अब आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय बैंक द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग चैनल के जरिए नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है।
🚨Impact Of RBI action on Kotak Mahindra Bank?
---विज्ञापन---Kotak is anyway not aggressive on Credit cards.
Total loans outstanding on credit cards is just 3-4% of the total book.
The slowdown in loans from 811 will be a real hit for the bank
80-99% of new PL, credit card, and business… pic.twitter.com/u5Q5mKEHlC---विज्ञापन---— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) April 24, 2024
इन कस्टमर्स को नहीं होगी कोई दिक्कत
आपको बता दें कि आरबीआई के मुताबिक, “बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स समेत अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस देता रहेगा।” कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और बाकी सभी ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रख सकते हैं।
हालांकि, इससे बैंक पर काफी असर पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर ऑनबोर्डिंग ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों से ही होती है। नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल रोक लगाने के आदेश से क्रेडिट कार्ड पर बैंक के कई को-ब्रांड डील्स को भी गंभीर नुकसान हो सकता है।
Reserve Bank of India has today directed Kotak Mahindra Bank Limited to cease and desist, with immediate effect, from onboarding new customers through its online and mobile banking channels and issuing fresh credit cards.
These actions are necessitated based on significant… pic.twitter.com/ccMz1EJRlI
— ANI (@ANI) April 24, 2024
आरबीआई द्वारा क्यों लगाई गई रोक? (Why did RBI took action against Kotak Mahindra Bank?)
कोटक महिंद्रा बैंक पर यह रोक लगाने की वजह बताते हुए RBI ने कहा कि साल 2022 और 2023 के बीच उसने पर्याप्त आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर न होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी लेकिन बैंक इन कमियों को दूर करने में विफल रहा। बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A की अंतर्गत RBI द्वारा अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। हालांकि, पहले से जो भी इस बैंक के कस्टमर हैं उन्हें वैसे ही सभी सर्विस मिलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Paytm का अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा, नई UPI ID से एक्टिवेट होंगी सारी सर्विस