---विज्ञापन---

बिजनेस

Public Holiday: 16 मई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक, जानें आपके राज्य में छुट्टी है या नहीं?

Public Holiday on 16 May 2025: किसी न किसी खास दिन के होने पर देश के अलग-अलग जगह पर छुट्टी हो सकती है। सरकारी छुट्टी की लिस्ट में कुछ राज्य तो राष्ट्रीय अवकाश भी होते हैं। 16 मई को किस वजह से और कहां पर बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे? आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 14, 2025 13:48
Public Holiday on 16 May 2025 | Public Holiday | Public Holiday on 16 May | Public Holidays | Bank Closed | bank Holidays | School Holiday | sikkim
Public Holiday: 16 मई को कहां-कहां छुट्टी?

Public Holiday on 16 May 2025: मई का महीना खास दिन और पर्व के साथ है। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई जगह बैंकों की छुट्टी रही। जबकि, स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर भी बंद रहे। 14 और 15 मई को देशभर के बैंक खुले हैं, लेकिन 16 मई शुक्रवार को बैंकों की छुट्टी हो सकती हैं। अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है या फिर कहीं जाने का सोच रहे हैं तो पहले ही जान लीजिए कि 16 मई को आपके राज्य में सरकारी छुट्टी है या नहीं?

क्यों हो सकती है 16 मई को सरकारी छुट्टी?

16 मई, शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस (Sikkim Day 2025) है। भारत के 22वें राज्य बनने के उपलक्ष्य में सिक्किम राज्य दिवस मनाया जाता है और इस दिन राजकीय अवकाश रहता है। हालांकि, देश के अन्य राज्य में 16 मई को सरकारी छुट्टी नहीं है।

---विज्ञापन---

सिक्किम राज्य दिवस पर क्या-क्या रहेगा बंद?

  • राज्य के सभी प्रमुख बैंक बंद रहेंगे।
  • स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
  • कॉलेज बंद रहेंगे।
  • सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
  • प्राइवेट कंपनियां भी बंद रह सकती हैं।

17 मई को छुट्टी रहेगी या नहीं?

17 मई को शनिवार है और इस दिन सिर्फ वो ही ऑफिस बंद रहेंगे जिनके यहां साप्ताहिक छुट्टी का हिस्सा शनिवार है। इसका मतलब की 5 दिन वर्किंग कार्यालय की ही छुट्टी रहेगी। हालांकि, देश के सभी बैंक, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे।

18 मई को कहां-कहां रहेगी छुट्टी?

18 मई, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देश के सभी राज्य के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज की छुट्टी रहेगी। वो दफ्तर भी बंद रहेंगे जहां रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है।

---विज्ञापन---

बैंक बंद होने पर क्या काम कर सकते हैं?

अगर आपके राज्य में बैंक की छुट्टी है तो कुछ काम को फिर भी आप कर सकते हैं। बैंक जाकर करवाने वाले काम जैसे- ड्राफ्ट या चेक जमा करवाना, केवाईसी करवाना आदि नहीं किया जा सकता है, लेकिन ATM से कैश निकाल सकते हैं। बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: मई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी? यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

First published on: May 14, 2025 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें