---विज्ञापन---

Pret A Manger: अंबानी की कॉफी के कारोबार में एंट्री! भारत में टाटा के Starbucks को दी जा सकेगी टक्कर?

Pret A Manger: अरबपति मुकेश अंबानी के रिलायंस ब्रांड्स की ओर से शुक्रवार (21 अप्रैल) को टाटा समूह के Starbucks को टक्कर देने के लिए अपना पहला ‘Pret a Manger’ आउटलेट लॉन्च किया। ‘Pret a Manger’ एक ब्रिटिश सैंडविच और कॉफी चेन है, जिसे मुकेश अंबानी अब भारत लेकर आए हैं। इसे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 24, 2023 17:25
Share :
PRET

Pret A Manger: अरबपति मुकेश अंबानी के रिलायंस ब्रांड्स की ओर से शुक्रवार (21 अप्रैल) को टाटा समूह के Starbucks को टक्कर देने के लिए अपना पहला ‘Pret a Manger’ आउटलेट लॉन्च किया। ‘Pret a Manger’ एक ब्रिटिश सैंडविच और कॉफी चेन है, जिसे मुकेश अंबानी अब भारत लेकर आए हैं। इसे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (जिसे बीकेसी के नाम से भी जाना जाता है) में मेकर मैक्सिटी में स्टोर खोला गया।

रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और पिछले साल घोषित की गई ब्रिटिश श्रृंखला के बीच फ्रैंचाइजी साझेदारी के पहले वर्ष में भारत में कुल 10 ‘Pret a Manger’ स्टोर की योजना बनाई गई है।

---विज्ञापन---

RBL और Pret A Manger की संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई में जो आउटलेट खोला गया है, वह दुकान 2,567 वर्ग फुट में फैले बड़े डाइनिंग स्पेस के साथ Pret की प्रतिष्ठित लंदन के माहौल को रिक्रिएट करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई में ताजा भोजन और जैविक कॉफी प्रेमी अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाने के लिए यहां आ सकते हैं या जल्दी सर्विस मिल सकेगी।

और पढ़िए ICICI Bank ने ऑफर्स से भर दी ग्राहकों की झोली, स्पेशल ‘Summer Bonanza’ हुआ लॉन्च

---विज्ञापन---

नई Pret शॉप ग्राहकों को स्वादिष्ट और ताजा बने सैंडविच, बैगूएट्स, सलाद, सूप के साथ-साथ ऑर्गेनिक कॉफी, चाय, शेक और स्मूदी विकल्पों की एक अच्छी खासी मेनू पेश करेगी। 1986 में स्थापित, यूके स्थित कंपनी प्रेट ए मैंगर अब दुनिया भर में 550 से अधिक दुकानों का संचालन करती है।

और पढ़िए PNB Customer Alert: फर्जी मैसेज को लेकर पंजाब नेशनल बैंक ने जारी की चेतावनी, भूलकर भी न करें इस लिंक पर क्लिक

Starbucks ने खोले 50 नए स्टोर

इस बीच, यहां सबसे प्रभावशाली प्लेयर टाटा Starbucks के 30 शहरों में 275 स्टोर हैं। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अमेरिकन कॉफी चेन स्टारबक्स के बीच 50:50 जेवी ने FY22 में 50 नए स्टोर लॉन्च किए, जो कंपनी के लिए एक साल में सबसे ज्यादा है।

कई कॉफी ब्रांड और चेन ने हाल ही में भारत में परिचालन शुरू किया है। कनाडा की कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स ने अगस्त 2022 में दिल्ली-एनसीआर में दो स्टोर खोले, अगले तीन वर्षों में कुल 240 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में कुल 120 स्टोर खोलने की योजना है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 22, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें