---विज्ञापन---

10000 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी, ये बड़ी कंपनी छंटनी को तैयार

Meta Layoffs: फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी Meta Inc एक बार छंटनी करने जा रही है। संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अधिक एफिशिएंसी के लक्ष्य के तहत कंपनी की टीमों का पुनर्गठन करने की बात कही जा रही है। Bloomberg News के मुताबिक, जो मेमो जारी हुआ, उसमें फेसबुक मूल कंपनी ने बुधवार को प्रबंधकों को […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 19, 2023 17:16
Share :
facebook, Instagram

Meta Layoffs: फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी Meta Inc एक बार छंटनी करने जा रही है। संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अधिक एफिशिएंसी के लक्ष्य के तहत कंपनी की टीमों का पुनर्गठन करने की बात कही जा रही है। Bloomberg News के मुताबिक, जो मेमो जारी हुआ, उसमें फेसबुक मूल कंपनी ने बुधवार को प्रबंधकों को नौकरी में कटौती की घोषणा करने के लिए सूचित किया।

यह कटौती फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और रियलिटी लैब्स सभी में होनी है। यह कदम लागत में कटौती करने के मकसद से है। अब जहां इस प्रकार 10,000 पदों पर लोगों को हटा दिया जाएगा। वहीं, मई में कटौती का एक और दौर तय किया गया है।

पिछले साल निकाले 11 हजार कर्मचारी

Meta ने पहले ही नवंबर में अपने कार्यबल का लगभग 13% यानी लगभग 11,000 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। कंपनी ने पहली तिमाही के दौरान हायरिंग फ्रीज़ को भी बढ़ा दिया, जिसे अन्य सिलिकॉन वैली व्यवसायों द्वारा नौकरी और लागत में कटौती के कारण रोक दिया गया है।

प्रबंधकों को भेजे गए मेमो में कहा गया है, ‘टीमों को पुनर्गठित किया जाएगा और विभिन्न शेष कर्मचारियों को नए प्रबंधकों के तहत काम करने के लिए फिर से नियुक्त किया जाएगा।’ वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने मार्च में जुकरबर्ग की ‘year of efficiency’ पोस्ट की ओर इशारा करते हुए छंटनी पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

First published on: Apr 19, 2023 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें