---विज्ञापन---

बिजनेस

550 करोड़ खर्च कर की बेटी की शादी, फिर दिवालिया हुआ ये अरबपति

Billionaire to Bankruptcy: कभी सोचा है कि एक अरबपति अपनी बेटी की शाही शादी में 550 करोड़ खर्च करे और कुछ सालों में दिवालिया हो जाए? यह कहानी है प्रमोद मित्तल की, जिनकी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। बेशुमार दौलत, रईसी, कानूनी विवाद और फिर कर्ज में डूबने की दर्दनाक दास्तान।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 6, 2025 18:46
Pramod Mittal
Pramod Mittal

Billionaire to Bankruptcy: कभी सोचा है कि एक अरबपति, जिसने अपनी बेटी की शादी में 550 करोड़ रुपये खर्च किए, वह कुछ ही सालों में दिवालिया कैसे हो गया? प्रमोद मित्तल की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लगती – शाही जिंदगी, बेशुमार दौलत, शानदार शादी, और फिर अचानक कर्ज में डूबकर दिवालिया होने की नौबत। एक समय था जब वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल थे, लेकिन कुछ गलत फैसलों और कानूनी विवादों ने उनकी जिंदगी बदल दी। यह कहानी न सिर्फ दौलत के उतार-चढ़ाव को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि पैसा हमेशा स्थायी नहीं होता।

शानदार शादी पर 550 करोड़ खर्च

कभी दुनिया के अमीर लोगों में गिने जाने वाले प्रमोद मित्तल अपनी बेटी की शादी में 550 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद दिवालिया हो गए। 2013 में उनकी बेटी श्रृष्टि मित्तल की शादी यूरोप के सबसे महंगे वेडिंग समारोहों में से एक थी। इस भव्य शादी में दुनिया भर से मेहमान बुलाए गए थे और इसे ऐतिहासिक रूप से सबसे महंगी शादियों में गिना गया। लेकिन उनकी यह शानो-शौकत और बड़े खर्चे आगे चलकर उनके वित्तीय पतन का कारण बनी।

---विज्ञापन---

अरबपति से दिवालिया होने तक का सफर

प्रमोद मित्तल मशहूर भारतीय स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई हैं। वे इस्पात इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अब JSW इस्पात स्टील) के चेयरमैन रहे और ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स नाम की कंपनी चलाई। उनकी कंपनी ने बॉस्निया की एक कोक बनाने वाली कंपनी GIKIL के लिए गारंटी दी थी। लेकिन जब GIKIL कर्ज नहीं चुका पाई, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रमोद मित्तल पर आ गई। आखिरकार, 2020 में लंदन की एक अदालत ने उन्हें आधिकारिक रूप से दिवालिया घोषित कर दिया।

कानूनी विवादों में फंसे

2019 में प्रमोद मित्तल को बॉस्निया में धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उन पर कंपनी के फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा था। इस कानूनी विवाद ने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया और उनके आर्थिक संकट को और बढ़ा दिया। एक समय पर अरबपति रहने वाले प्रमोद मित्तल को कानूनी लड़ाई और कर्ज के कारण गंभीर वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

परिवार और व्यक्तिगत जीवन

प्रमोद मित्तल की शादी संगीता मित्तल से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं वर्तिका, श्रृष्टि और दिव्येश। भले ही उनके ऊपर आर्थिक और कानूनी संकट आया हो, लेकिन उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा। वहीं उनके बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल आज भी स्टील कारोबार की दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं। उनका नेट वर्थ 18.5 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है, जो उन्हें मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री का सबसे अमीर भारतीय बनाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 06, 2025 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें