---विज्ञापन---

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! होम लोन पर देना होगा कम ब्याज, जानें फायदे से लेकर सब कुछ

Pradhan Mantri Awas Yojana: केंद्र सरकार की ओर से अब सस्ते में घर लेने का मौका दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को कम ब्याज पर होम लोन का लाभ मिल सकेगा। आइए पीएम आवास योजना के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 15, 2024 11:23
Share :
Pradhan Mantri Awas Yojana Update
पीएम आवास योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana Update: रोटी, कपड़ा और मकान… ये तीन चीज के लिए ही हम सभी मेहनत करते हैं। हालांकि, इसके बाद जरूरत-सहूलियत के लिए हम ज्यादा से ज्यादा इच्छाएं रखते हैं। एक बार के लिए कमाई करके हम रोटी और कपड़े का तो जुगाड़ कर लेते हैं, लेकिन खुद की छत यानी अपना खुद का घर लेने का सपना पूरा करना आसान नहीं होता है। महंगाई के इस दौर में हम सभी पूरी कोशिश के साथ अपना घर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए लोग होम लोन को भी अपनाते हैं। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाएं निकाली जाती रहती हैं।

देश की सरकार यानी मोदी सरकार की ओर से भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के दायरे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैसे सस्ते में मकान मिलेगा?

---विज्ञापन---

1 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 के तहत 5 सालों में 1 करोड़ परिवार लाभ उठा चुके हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में घर बनाना, खरीदना या किराय पर लेने के लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ दिया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत 2.30 लाख करोड़ की सरकारी मदद मिलेगी।

चार तरह के कंपोनेंट शामिल

  1. आधारित निर्माण (BLC)
  2. भागीदारी में किफायती आवास (AHP)
  3. किफायती किराये के आवास (ARH)
  4. ब्याज सब्सिडी योजना (ISS)

प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत एलिजिबल लाभार्थी ऊपर बताए गए चार घटकों में से कोई एक कंपोनेंट चुन सकता है। ब्याज सब्सिडी योजाना के अनुसार होम लोन पर ब्याज पर सब्सिडी मिल सकेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Home Loan Tips: इन ट‍िप्‍स से होम लोन म‍िलने में हो सकती है आसानी

क्या है ब्याज सब्सिडी योजना?

प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 में चार कंपोनेंट्स शामिल हैं। उन्हीं में से एक ब्याज सब्सिडी योजना भी है, जिसके तहत होम लोन पर सब्सिडी मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आपका मकान 35 लाख रुपये तक की कीमत वाला है तो 25 लाख रुपये तक का होम लोन लेने पर लाभार्थी को 12 सालों की अवधि के लिए पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को 5 साल की अवधि पर किश्तों में पुश बटन के जरिए 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

किन्हें मिलेगा ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ?

  1. कमजोर वर्ग (EWS)
  2. निम्न आय वर्ग (LIG)
  3. मध्यम आय वर्ग (MIG)

पीएम आवास योजना का कैसे और कहां से उठाएं लाभ?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आप घर बैठे भी उठा सकते हैं। इस योजना के पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (PMAYMIS) पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें- Personal Loan से बेहतर है ओवरड्राफ्ट! जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 15, 2024 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें